Fathers Day 2023 History & Significance in Hindi: कब है फादर्स डे? जानें इस दिन का महत्व और इतिहास

Fathers Day 2023: हर साल हम सभी फादर्स डे (Fathers Day) मनाते हैं। इस साल यह खास दिन कब है, इसका महत्व और इतिहास जानें इस आर्टिकल में। 

 
fathers day date

Fathers Day 2023: पिता और बच्चों का रिश्ता बहुत खास होता है। इसी खास रिश्ते को मनाने के लिए हम हर साल फादर्स डे (Fathers Day) सेलिब्रेट करते हैं। अब आपके मन में सवाल आ सकता है कि इस साल फादर्स डे कब है? आइए जानते हैं फादर्स डे का महत्व और इतिहास।

कब है फादर्स डे (Fathers Day Kab Hai 2023)

Fathers Day  Date

हर साल फादर्स डे (Fathers Day) जून के तीसरे हफ्ते में मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 18 जून यानी संडे को मनाया जा रहा है। संडे के दिन आप भी अपने पिता के साथ समय बिताएं और आनंद उठाएं।

क्या है फादर्स डे का इतिहास (Father Day Hisotry)

फादर्स डे सभी मनाते हैं, लेकिन इसके पीछे की वजह बहुत कम लोगों को मालूम हैं। बता दें कि जब अमेरिका में गृहयुद्ध हो रहा था, इसी दौरान 1 कैप्टन विलियम जैक्सन स्मार्ट की बेटी सोनोरा ने अपने पापा के बलिदान को जून महिने में सलाम किया था। जैक्सन स्मार्ट की पत्नी के बलिदान के बाद खुद अपने बच्चों का पालन पोषण किया था। तभी से जून महिने में फादर्स डे मनाया जा रहा है।

फादर्स डे 2023 की थीम (Fathers Day Theme 2023)

Fathers Day history

इस साल फादर्स डे की थीम 'हमारे जीवन के महानतम नायकों का जश्न' है। यह थीम हमारे जीवन में पिता और उनक महत्व को दर्शाती है।

फादर्स डे का महत्व Father Day Importance)

  • यूं तो हर दिन पिता के साथ समय बिताना चाहिए, लेकिन नौकरी-पढा़ई जैसे अलग-अलग कारणों की वजह से हम समय नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में फादर्स डे बहुत जरूरी है।
  • एक पिता अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ करता है। अपने पिता के बिलदान और उनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए यह दिन बहुत खास है। इस दिन आप अपने पिता के लिए कुछ स्पेशल करें, खाना बनाएं, उनके लिए गिफ्ट खरीदें और कुछ ना कुछ यूनिक करके प्यार का इजहार करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP