फादर्स डे को खास बनाने के लिए अगर आप अपने पापा के साथ कोई वेब सीरीज देखने का प्लान बना रही हैं तो हम आपको कुछ शानदार वेब सीरीज बताने जा रहे हैं जो आप अपने पापा के साथ देख सकती हैं और फादर्स डे को खास बना सकती हैं।
1) गुल्लक
गुल्लक वेब सीरीज में मिडिल क्लास फैमिली को दिखाया गया है। वेब सीरीज में एक फैमिली में माता-पिता और उनके दो बेटों को दिखाया गया है। वेब सीरीज की कहानी बहुत शानदार है और यह आपकी कुछ पुरानी यादों को ताजा कर देगी। वेब सीरीज में यह दर्शाया गया है कि एक गुल्लक किस तरह से परिवार के हर छोटे बड़े पलों कैसे समेटे हुए है और यह एक परिवार की एकता का संदेश भी देता है। वेब सीरीज में आपको कॉमेडी देखने को भरपूर मिलेगी। आप यह वेब सीरीज सोनी लिव पर देख सकती हैं।
2) होम
इस वेब सीरीज में एक इंडियन फैमिली के कई खूबसूरत पल दिखाए गए हैं। परिवार के साथ देखने के लिए बेहतरीन फैमिली वेब सीरीज में से यह वेब सीरीज एक हैं। इसकी कहानी उन मूल्यों के बारे में है जिन पर एक केंद्रीय परिवार टिके रहना चाहता है, लेकिन उन्हें घर से बेदखल करने का नोटिस मिलता है जो उनकी दुनिया को उलट देता है। इसके बाद की कहानी बहुत दिलचस्प और यूनिक है। ऑल्ट बालाजी पर आप यह वेब सीरीज देख सकती हैं।
3) ये मेरी फैमिली
90s के किड्स के लिए इस वेब सीरीज में भर भर कर ऐसे पल दिखाए गए हैं जो आपको 90 के दशक में वापस ले जाएंगे। इस वेब सीरीज को देखकर आपको लगेगा कि आपकी ही फैमिली पर बनी हुई कहानी स्क्रीन पर चल रही है। आप अपने पापा के साथ जरूर यह वेब सीरीज देखें क्योंकि इसमें पापा का किरदार बहुत शानदार दिखाया गया है। ये मेरी फैमिली टीवीएफ प्ले, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर आप देख सकती हैं।
4)द आम आदमी फैमिली
इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि एक फैमिली में किस तरह के चैलेंज आते हैं और उसे सॉल्व किया जाता है। परिवार में खुशियां, दुख-दर्द और स्ट्रग्ल की रियलिटी को खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। इस सीरीज को आप यूट्यूब पर देख सकती हैं।इसे भी पढ़ें- Fathers Day Wishes & Quotes In Hindi: फादर्स डे पर अपने पिता को इन खूबसूरत मैसेज के जरिए स्पेशल फील कराएं
5)द फैमिली मैन
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद यह वेबसीरीज बहुत यूनिक और बेहद शानदार है। मनोज बाजपेयी अपनी लाजवाब एक्टिंग के लिए जाने ही जाते हैं और उन्होंने इस वेब सीरीज में पापा का रोल प्ले किया है। इस वेब सीरीज में आपको फन, फियर, फैमिली और फर्ज की कहानी देखने को मिलेगी।
आप ये सभी वेबसीरीज अपने पापा के साथ फादर्स डे पर देख सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों