एक्सपर्ट टिप्स : अटूट रिश्ते के लिए न्यूली मैरिड कपल्स को ध्यान रखनी चाहिए ये बातें

न्यूली मैरिड कपल्स अगर अपने रिश्ते को एवरग्रीन और लॉन्ग लास्टिंग बनाना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ बेहत जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए।

expert advice for newlyweds

शादी एक ऐसा बंधन है जो आपको ताउम्र के लिए एक सिक्योर और लविंग रिलेशनशिप में बांधे रखता है। आप अपने पार्टनर के साथ सारी जिंदगी बिताते हो और एक-दूसरे के सुख-दुख में पूरा सहयोग देते हो। मगर इस दौरान जो सबसे पहली चुनौती आती है वो एक-दूसरे को जानने की है। जब आपकी नई-नई शादी होती है तो आप पार्टनर को जानने और समझने लगते हैं। उनकी आदत, व्यवहार सभी चीजों से धीरे-धीरे परिचित होते हैं। ऐसे में कुछ बातें एक-दूसरे की पसंद भी आती है और कुछ नहीं भी। मगर जो मायने रखता है वो है एक-दूसरे का साथ निभाते जाना।

गेटवे ऑफ हीलिंग की फाउंडर, साइकोथेरेपिस्ट, लाइफ कोच और हीलर डॉ. चांदनी टगनैत कहती हैं, 'शादी के बाद दोनों का ही जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। आप एक-दूसरे के बारे में नई बातें सीखते और जानते हैं। ऐसे में एक-दूजे को स्पेस दें और समझने की कोशिश करें।' अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए शादी के शुरुआती साल बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

डॉ. चादनी आगे कहती हैं, 'एक-दूसरे से बात किए बिना आप एक-दूसरे को समझ नहीं सकते हैं। हो सकता है कि आपकी रोमांटिक डिनर की परिभाषा बाहर जाना, फैंसी रेस्तरां में कैंडल लाइट डिनर हो, लेकिन आपके पार्टनर की परिभाषा इससे एकदम अलग हो। उन्हें घर में बैठना पसंद हो। यह पता तभी चलेगा जब आप एक-दूजे से बिना हिचकिचाए बातचीत करेंगे।'

डॉ. चांदनी ने हमें ऐसे कई टिप्स बताए। अगर आप शुरू से ही उनकी बातों का ख्याल रखेंगे तो फिर जीवन भर यह गाड़ी सुकून से चलेगी। अगर आपकी शादी अभी-अभी हुई है, तो आपको ये बातें ध्यान रखनी चाहिए-

कम्युनिकेशन बेहद जरूरी है

relationship tips for couple

ज्यादातर रिश्ते इसलिए टूटते हैं, क्योंकि उनके बीच आपसी बातचीत होती ही नहीं। अगर आप अपना रिश्ता मजबूत बनाना चाहते हैं, तो एक-दूसरे से दिल खोलकर बात करें। अपने डर, अनिश्चितताओं को शेयर करें। यह बिल्कुल न सोचें कि उन्हें कैसा लगेगा, बल्कि जब आप उनसे बात करेंगे, तो आपसी गलतफहमी ठीक होगी और आप दोनों ही किसी अच्छे नतीजे पर पहुंचेंगे। और जब गलतफहमी नहीं होगी तो आपके और पार्टनर के बीच किसी भी बात पर बहस होने की संभावना भी कम हो जाएगी।

expert tips on healthy relationship of couples

एक-दूसरे को टोके न

कई बार ऐसा होता है कि आपकी सोच और काम करने का तरीका आपके पार्टनर से एकदम अलग होता है। जब आप किसी नए रिश्ते में जुड़ते हैं तो कुछ चीजों को एडजस्ट करते हैं। ऐसे में एक-दूसरे को टोकना या रोकना बिल्कुल नहीं चाहिए। बार-बार टोकने के कारण आपस में मतभेद होने लगते हैं फिर चीजें सुलझने की बजाय और बिगड़ने लगती है। एक-दूसरे के काम पर भरोसा करें और हो सके तो एक-दूसरे की चीजों पर ध्यान दें। उन्हें ऑब्जर्व करें और अपने पार्टनर को समझने की कोशिश करें।

शेयर करें अपने प्लान्स

share plans with your partner

अधिकतर लोग अपने अपने प्लान्स या अपने आगे के काम को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं, लेकिन जब बात एक रिलेशनशिप में आती है तो कुछ भी सीक्रेट नहीं रखना चाहिए। अपने पार्टनर को अपने प्लान के बारे में बताएं। आप आगे क्या करने की योजना बना रहे हैं वो उनसे शेयर करें और उनके विचार जानने की कोशिश करें। साथ ही उनके प्लान्स भी पूछें। इससे आपके पार्टनर को एहसास होगा कि आप उनकी चीजों को जानने में दिलचस्पी रखते हैं। वे खुलकर आपके सामने अपनी बात रख सकेंगे और आपको एक-दूसरे के सोचने का तरीका, एक-दूसरे के विचार से रूबरू होने का मौका मिलेगा (पार्टनर में दिखें ये आदतें तो समझिए ताउम्र चलेगा आपका रिश्ता)।

इसे भी पढ़ें :मैरिटल लाइफ में चाहती हैं सुख-शांति तो अपनाइए ये वास्तु टिप्स

समय और स्पेस दें

शादी हो जाने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपकी पर्सनल लाइफ खत्म हो गई है। आप दोनों साथ एक रिश्ते में हैं, लेकिन आपकी अपनी एक विशिष्ट पहचान है। आप दोनों की जिंदगी में शादी के बाद बड़ा बदलाव आता है, ऐसे में अपने पार्टनर को और खुद को समय और स्पेस दें, ताकि आप सभी चीजों को समझ सकें। एक-दूसरे का ख्याल रखें मगर एक-दूसरे की जिंदगी में दखल देने से जितना हो सके बचें।

इसे भी पढ़ें :परिवार के साथ रिश्ते मजबूत बनाना चाहती हैं तो ये 5 काम जरूर करें

फैमिली के साथ बनाएं बॉन्ड

bond with family

कहा जाता है कि शादी सिर्फ दो लोगों के बीच ही नहीं, बल्कि दो परिवारों के बीच भी होती है। यह ध्यान रखें कि आपका रिश्ता आपके पार्टनर के साथ-साथ उनके परिवार से भी है। पार्टनर के परिवार से मिलें और बातचीत करें। इससे आपका बॉन्ड उनके साथ भी मजबूत बनेगा और उनसे बात करके आपको अपने पार्टनर के बारे में भी बहुत कुछ पता चलेगा। साथ ही यह ध्यान रखें कि जब आप पार्टनर के परिवार के साथ एक अच्छा बॉन्ड बनाते हैं, तो इसका सकारात्मक असर आपके रिश्ते पर भी पड़ता है।

देखा आपने अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपको ज्यादा पापड़ बेलने की जरूरत नहीं है। बस एक-दूसरे को समझने की कोशिश करनी है और रिश्ता अपने आप मजबूत हो जाएगा। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit : freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP