herzindagi
ex girlfriend esha gupta criticise hardik pandya over mysogynist comments on koffee with karan main

हार्दिक पांड्या के महिला विरोधी बयान पर एक्स गर्लफ्रेंड ईशा गुप्ता ने उन्हें पहचानने से किया इनकार

कॉफ़ी विद करण शो में हार्दिक पांड्या ने जो महिला विरोधी कमेंट किए, उस पर विवाद अब भी जारी है। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने उनके बयान पर नाराजगी जाहिर की। <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-17, 16:02 IST

कॉफी विद करण सीजन 6 में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट्स देने के बाद हार्दिक पांड्या और के एल राहुल की हर तरफ खूब आलोचना हुई थी। हार्दिक पांड्या के बयान पर सोशल मीडिया में भी उनकी काफी ट्रोलिंग हुई थी। इस विवाद के बढ़ने की वजह से बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और दोनों पर 2-ODI मैच के लिए बैन लगा दिया था। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और हरभजन सिंह ने भी मामले पर अपनी आपत्ती जताई थी। अब हार्दिक की एक्स गर्लफ्रेंड ईशा गुप्ता ने उनके बयान की आलोचना की है, जो इन दिनों वायरल हो रहा है। यहां तक कि ईशा गुप्ता ने हार्दिक पांड्या को पहचानने से भी इंकार कर दिया है। 

दोस्त होने से किया इनकार

ex girlfriend esha gupta criticise hardik pandya over mysogynist comments on koffee with karan inside

मुंबई में एक इवेंट के दौरान जब ईशा गुप्ता से जब अपने 'दोस्त हार्दिक पांड्या' से जुड़े विवाद पर पूछा गया तो वह भड़क गईं। उन्होंने कहा, 'वह कौन हैं?, आपको किसने बताया कि वह मेरे दोस्त हैं?' ईशा गुप्ता ने हार्दिक के बयान की आलोचना करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि किसी को भी महिलाओं के बारे में इस तरह की गलत बातें नहीं बोलनी चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपके परिवार वालों को इससे फर्क नहीं पड़ता, तो कोई बात नहीं, लेकिन इंसानियत के नाते यह गलत है। कई बार लोग एक्साइटेड होकर ऐसी बातें कह देते हैं, लेकिन इस बारे में थोड़ी एजुकेशन दी जाने की जरूरत है कि महिलाओं के बारे में बात कैसे करनी चाहिए।'

Read more: हार्दिक पांड्या और के एल राहुल को महिला विरोधी बातें कहने पर बीसीसीआई से मिला कारण बताओ नोटिस

महिलाएं किसी से कम नहीं'

ex girlfriend esha gupta criticise hardik pandya over mysogynist comments on koffee with karan inside

ईशा ने महिलाओं को सम्मान देने की बात जोर देकर कही। उन्होंने कहा, 'पहली बात तो यह है कि महिलाओं की तुलना पुरुषों से नहीं होनी चाहिए। महिलाएं हर जगह बहुत अच्छा कर रही हैं। मैं नहीं चाहती कि किसी को बुरा लगे, लेकिन अगर पुरुष एक बच्चे को जन्म देते तो शायद वे मां बनने की पीड़ा समझ सकते।' ईशा गुप्ता ने कहा, 'हम हर महीने पांच दिनों तक पीरियड्स का दर्द झेलती हैं, फिर भी हम डांस करती हैं, ऑफिस जाती हैं और बच्चों को संभालते हैं। क्या आप (पुरुष) ये सबकुछ कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि महिलाओं की कुदरती बनावट पुरुषों के बराबर नहीं है, लेकिन महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं।'

Read more: हार्दिक पांड्या से खफा हुए लोग, महिलाओं ने बताया शर्मनाक 

कॉफी विद करण शो में दिए बयानों पर विवादों को बढ़ता देख हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी, लेकिन शायद उनकी माफी लोगों का गुस्सा शांत करने में नाकाम रही।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) onJan 8, 2019 at 6:17pm PST

बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं ईशा गुप्ता

ex girlfriend esha gupta criticise hardik pandya over mysogynist comments on koffee with karan inside

अक्सर महिला सशक्तीकरण की बात करने वाली ईशा गुप्ता महिलाओं को कॉन्फिडेंट रहने के लिए इंस्पायर करती हैं। मीटू पर ईशा गुप्ता ने कुछ समय पहले अपने बयान में कहा था, 'महिलाओं के साथ शोषण की घटनाएं तभी से सामने आ रही हैं, जब से महिलाओं ने पुरुषों के साथ काम करना शुरू किया। लेकिन अपने साथ होने वाले किसी भी गलत व्यवहार पर महिलाओं को खामोश नहीं रहना चाहिए। ईशा अपने बोल्ड अवतार को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। अपने इंस्टाग्राम पर हॉट तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर जब उनसे पूछा गया था तो उन्होंने बेतकल्लुफी से कह दिया था, 'यह मेरा शरीर है और मुझे इस बात का पूरा हक है कि मैं किस तरह से पोज करूं। जब पुरुष इस तरह के लुक में नजर आ सकते हैं, तो मुझ पर सवाल क्यों उठाया जाता है?'

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।