EPFO Rule Changes in 2025: पीएफ के बदल सकते हैं ये नियम, जानें क्या हो सकते हैं फायदे

EPFO अपने नियमों में आए दिन छोटे-बड़े बदलाव करता रहता है। साल 2025 में कर्मचारियों की सुविधा के लिए भी कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। आइए उन बड़े बदलावों और इससे होने वाले फायदे के बारे में जान लेते हैं, जो इस साल हो सकते हैं।
image

EPFO Rule Changes in 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से साल 2025 में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं। इन संभावित बदलावों का उद्देश्य कर्मचारियों के हितों को संरक्षित करना और फंड से संबंधित सेवाओं को और भी सरल व सुविधाजनक बनाना है।

ईपीएफओ के इन बदलावों से यूजर्स को काफी मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं कि EPFO के जरिए पीएफ होल्डर्स को क्या फायदे हो सकते हैं और कौन-कौन से नियमों में बदलाव किया जा सकता है। चलिए बिना देर किए ईपीएफओ से जुड़े नियमों में बदलाव और इससे कर्मचारियों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पीएफ फंड निकालने की सुविधा में ये बदलाव

how to withdraw epfo money

ईपीएफओ अब एम्प्लॉई को 24 घंटे और 7 दिन फंड विड्रॉल करने के लिए विकल्प देने का प्लान कर रहा है। संभावना है कि इसी साल से पीएफ होल्डर को एटीएम के जरिए फंड निकालने की सुविधा दे दी जाएगी। इस नए नियम के लागू होते ही पीएफ सब्सक्राइबर एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। जिस अमाउंट को निकालने में अभी 7 से 10 दिन लग जाते हैं, वह काम अब कुछ ही मिनट में होने लगेंगे।

एम्प्लॉई कॉन्ट्रीब्यूशन लिमिट में ये बदलाव

साल 2025 में संगठन कर्मचारियों की ओर से फंड में कॉन्ट्रीब्यूशन की लिमिट भी बदले जाने की संभावना है। फिलहाल, ईपीएफओ के तहत 12% का फंड कर्मचारी खुद जमा करता और उतना ही फंड अपनी तरफ से कंपनी भी जमा करती है। इस लिमिट में अब बदलाव आ सकती है, क्योंकि सरकार इस लिमिट को बढ़ाने पर विचार कर रही है।

आईटी सिस्टम में बदलाव से फायदे

how to check epfo

ईपीएफओ इस साल अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड करने वाला है। इससे पीएफ होल्डर को फंड जमा करने में आसानी हो सकती है। ऐसा अनुमान है कि संगठन की ओर से आईटी अपग्रेड जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में, सिस्टम अपग्रेड होने से क्लेम करने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़ें-क्या नौकरी के बीच आपका भी रहा है कुछ समय का गैप? तो जानिए 10 साल की पेंशन कैसे होगी कैलकुलेट

इक्विटी में निवेश का विकल्प

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से पीएफ होल्डर को इक्विटी में निवेश करने का विकल्प दिया जा सकता है। इससे पीएफ होल्डर को फायदा होगा। वे अपने फंड को खुद से मैनेज कर सकेंगे। साथ ही, वहां से ज्यादा रिटर्न भी कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें-कंपनी आपके अकाउंट में पीएफ के पैसे डाल रही है या नहीं? जानिए चेक करने का पूरा प्रोसेस

पेंशन विड्रॉल में होगा फायदा

EPFO Pension after retirement

ईपीएफओ के तहत जमा पीएफ फंड को आमतौर पर एक रिटायरमेंट फंड की तरह जाना जाता है, क्योंकि इसी से पीएफ होल्डर्स को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है। अब ईपीएफओ से कर्मचारियों को पेंशन विड्रॉल करने में आसानी हो, इसके लिए कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। अब पेंशनर होल्डर्स बिना किसी एडिशनल बैंकिंग वेरिफिकेशन के भी पैसा निकाल सकेंगे।

इसे भी पढ़ें-क्या EPF Balance चेक करने में हो रही है दिक्कत, नहीं समझ आ रहा है कोई तरीका? यहां समझें पूरा प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP