ईपीएफ यानी कर्मचारी भविष्य निधि एक सुरक्षित बचत योजना है, जो सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। हालांकि, EPF के नियमों के तहत, इसका उपयोग आपातकालीन जरूरतों, चिकित्सा खर्चों और होम लोन चुकाने जैसे उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। कई बार होम लोन लेना आवश्यक हो जाता है और इसकी राशि इतनी बड़ी होती है कि लोन चुकाने में वर्षों लग जाते हैं। इस दौरान मासिक EMI पेमेंट करने के लिए कई लोग प्री-पेमेंट करने का तरीका अपनाते हैं, जिसके लिए ईपी की राशि का उपयोग करते हैं, लेकिन क्या EPF से होम लोन चुकाना एक सही फैसला है? आइए इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
क्या EPF से होम लोन चुकाना सही फैसला है?
यह निर्णय पूरी तरह से आपकी वित्तीय स्थिति, लोन की ब्याज दर और भविष्य की योजनाओं पर निर्भर करता है। अगर आपका होम लोन का ब्याज दर बहुत अधिक है और EPF से निकासी करने पर आप ज्यादा वित्तीय लाभ में रहेंगे, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन, अगर आपके पास अन्य स्रोतों से लोन चुकाने की सुविधा है, तो EPF को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
EPF से होम लोन चुकाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
EPF पर आमतौर पर अधिक ब्याज मिलता है, जिससे यह एक बेहतरीन बचत योजना बनती है। वर्तमान में EPF पर करीब 8.25% ब्याज दिया जा रहा है, जबकि होम लोन की ब्याज दर आमतौर पर 8.5% से 10% के बीच होती है। अगर आपके होम लोन पर ब्याज दर EPF से अधिक है, तो लोन के प्री-पेमेंट के लिए EPF राशि का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है। वहीं, अगर होम लोन की ब्याज दर कम है, तो EPF से निकासी करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आपके रिटायरमेंट फंड पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
उम्र और करियर का भी रखें ध्यान
अगर आप अपने करियर के शुरुआती चरण में हैं और EPF की निकासी करते हैं, तो आपको रिटायरमेंट के लिए दोबारा बचत करने का समय मिल सकता है। लेकिन अगर आपकी उम्र 40-50 के करीब है, तो EPF से पैसा निकालने से रिटायरमेंट फंड पर असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें-क्या है EPF, PPF और NPS में अंतर?
EPF निकासी की शर्तें
- EPFO के नियमों के अनुसार, होम लोन चुकाने के लिए EPF बैलेंस का अधिकतम 90% तक निकाला जा सकता है।
- इसके लिए कम से कम 10 वर्षों की सेवा पूरी करनी आवश्यक है।
- EPF निकासी से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके पास भविष्य की आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त बचत बनी रहे।
EPF से कितनी राशि निकालनी चाहिए?
EPF आपकी रिटायरमेंट योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, इसलिए इसे अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करना चाहिए। पूरी राशि निकालने से बचें, ताकि आपका रिटायरमेंट प्लान प्रभावित न हो। EPF की निकासी से आपके फंड की कंपाउंडिंग रुकेगी, जिससे लंबे समय में आपका फंड कम हो सकता है। EPF निकासी पर टैक्स और संभावित पेनल्टी से भी अवगत रहें।
इसे भी पढ़ें-ईपीएफ अकाउंट नॉमिनेशन अपडेट करने का यह रहा आसान प्रोसेस, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों