सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला स्टारर 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फिल्म पर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा है। इस अनकन्वेंशनल लव स्टोरी में पहले सोनम और राजकुमार राव को कपल के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन अब दूसरा ट्रेलर रिलीज होने के बाद इस फिल्म की कहानी पर सस्पेंस लगभग खुल गया है।
View this post on Instagram
1 मिनट 42 सेकेंड के ट्रेलर में सोनम कपूर और राजकुमार राव के इंटेंस डायलॉग देखकर साफ पता चलता है कि यह कहानी उनकी लव स्टोरी की नहीं बल्कि होमोसेक्शुअलिटी यानी समलैंगिकता पर आधारित है। समलैंगिकता पर भारतीय समाज अभी भी बहुत सहज नहीं है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में होमोसेक्शुअलिटी को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था, लेकिन समाज में इसकी स्वीकार्यता आने में अभी समय लगेगा। सोसाइटी लोगों की इंडिविजुअलिटी का सम्मान करे और उनके प्यार पर बंदिश ना लगाए, इसीलिए शायद सोनम कपूर ने फिल्म की कहानी से रिलेट करते हुए ट्रेलर को रिलीज करने के दौरान खुद को शीशे के बॉक्स में बंदकर एक तस्वीर पोस्ट की है।
इसे जरूर पढ़ें: लव यू पापा ...अनिल कपूर के बर्थडे पर सोनम कपूर ने लिखा ये इमोशनल मैसेज
View this post on Instagram
फिल्म के दूसरे ट्रेलर में हिंदू लड़की (सोनम कपूर) और मुस्लिम लड़के (राजकुमार राव) का प्यार दिखाया जाता है, लेकिन बीच में लड़की के भाई को पता चल जाता है कि उसकी बहन किसी लड़के से नहीं, बल्कि लड़की से प्यार करती है। हालांकि ट्रेलर में इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन घर के माहौल से साफ समझा जा सकता है कि समलैंगिक संबंधों के कारण घर के लोग तनाव में हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सोनम का प्यार उसके घरवाले कुबूल कर पाते हैं या नहीं।
इसे जरूर पढ़ें: सुनीता कपूर ने अनिल कपूर के साथ इस तरह मनाया था अपना हनीमून!
हाल के दिनों में फिल्म की कहानियों के विषय भी समाज में आते बदलाव के अनुसार बदलते जा रहे हैं। 'फायर' और 'अलीगढ़' जैसी समलैंगिक रिश्तों पर आई फिल्मों पर काफी विवाद रहे हैं, साथ ही समलैंगिकता के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन भी हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ 'दोस्ताना' और 'माई ब्रदर निखिल' जैसी फिल्मों को पसंद भी किया गया। अब देखना ये है कि क्या 'एक लड़की को देखा...' फिल्म लोगों में समलैंगिक प्रेम संबंधों के लिए स्वीकार्यता बना पाएगी या नहीं। बहरहाल यह बात फिल्म के 1 फरवरी को रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि फिल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर, राज कुमार राव, जूही चावला के किरदार काफी इंप्रेसिव नजर आ रहे हैं, जिससे फिल्म देखने का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गया है।
हाल ही में पापा अनिल कपूर बेटी सोनम कपूर और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की पूरी कास्ट के साथ कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन के लिए आए थे। इस दौरान पूरी कास्ट ने कपिल के साथ फिल्म में अपने रोल पर चर्चा की थी और जमकर मस्ती भी की थी। फिल्म को शैली चोपड़ा ने निर्देशित किया है और विधु विनोद चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।