Eid 2023 Quotes Messages In Hindi: विश्व भर के मुस्लमान समुदाय के लिए रमज़ान का महीना और उसके बाद ईद का दिन बेहद ही खास और पवित्र होता है। ईद के मौके पर देश भर में खुशियां ही खुशियां होती हैं। आज यानी 22 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है।
ईद के दिन सुबह-सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग दरगाह में नमाज़ पढ़ते हैं और सभी को गले लगाकर ईद की बधाई देते हैं। इस विशेष मौके पर कई लोग एक-दूसरे से मैसेज के जरिए भी अपनों को बधाई देते हैं और ख़ुशी व्यक्त करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी ईद के मौके पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।
1. चांद को चांदनी मुबारक
फ़लक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरह से
ईद मुबारक !
2. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको!
ईद मुबारक को आपको !
3. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक !
4. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक !
इसे भी पढ़ें:Ramadan Mubarak 2023 Wishes & Quotes in Hindi: रमज़ान पर दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये बधाई संदेश
5. आग़ाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है,
जिसने भी रखे रोज़े,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
Eid Mubarak !
6. समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक !
7. ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक !
8. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी।
Eid Mubarak !
इसे भी पढ़ें:Marriage Anniversary Wishes: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनों को भेजें ये चुनिंदा बधाई और संदेश
9. न जुबान से, न दिमाग से
न निगाहों से, न गिफ्ट से
आपको ईद-उल-फितर मुबारक़ हो
डायरेक्ट दिल से!
ईद मुबारक !
10. दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता।
Eid Mubarak !(ईद पर अपने घर ऐसे डेकोरेट करें)
11. ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो।
दिल से ईद मुबारक !
12. ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आपको दिल से ईद मुबारक !
12. ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक !
Happy Eid !
13. ईद के बहाने ही सही,
ख़ुदा ने दीदार करा दी चांद का।
ईद मुबारक !
14. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
आप सभी को ईद मुबारक ।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।