रोजाना इस्तेमाल करने से रूम हीटर की जाली पर जम गई है गंदगी? ऐसे करें फटाफट साफ

रूम हीटर का रोजाना इस्तेमाल करने से उसकी जाली पर धूल और गंदगी जम जाती है। यह हीटर की कार्यक्षमता को प्रभावित करता है, पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं, जिससे आप अपनी हीटर की जाली को फटाफट चमका सकते हैं।
image

रूम हीटर का रोजाना इस्तेमाल सर्दियों के लिए राहतमंद होता है। कपकपाती ठंड से खुद को बचाने के लिए अक्सर लोग अपने कमरे में रूम हीटर जलाकर रखती हैं। हर दिनरूम हीटर का इस्तेमाल करने से उसकी जाली पर धूल और गंदगी जम जाती है, जिससे हीटर की कार्यक्षमता भी प्रभावित होती है। धूल के कण जाली पर बहुत ज्यादा हो, तो ये कमरे को ठीक से गर्मी नहीं दे पाती है। ऐसे में, समय रहते इसकी साफ-सफाई बेहद जरूरी है। इसे नियमित रूप से क्लीन करने से यह लंबे समय तक टिकाऊ बना रह सकता है। साथ ही, सर्दी के मौसम में कमरे को बेहतर गर्मी भी देता है। रूम हीटर की जाली को फटाफट और सुरक्षित तरीके से साफ करने के यहां कुछ तरीके दिए गए हैं। इन आसान तरीकों से आप अपनी रूम हीटर की जाली को चमका सकते हैं।

रूम हीटर की जाली को साफ करने के लिए आवश्यक सामग्री

how to clean room heater mesh

  • नरम ब्रश
  • वैक्यूम क्लीनर
  • नम कपड़ा
  • डिशवॉश सोप
  • सिरका
  • बेकिंग सोडा

रूम हीटर की जाली को साफ करने से पहले कें ये काम

Room heater mesh cleaning tips

सबसे पहले, हीटर को बिजली के प्लग से हटाकर बंद कर दें। सुनिश्चित करें कि हीटर पूरी तरह ठंडा हो गया हो। गर्म हीटर की सफाई करना खतरनाक हो सकता है। इसलिए इसे ठंडा होने के बाद ही इसकी सफाई करें।

सॉफ्ट ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से धूल हटाएं

सॉफ्ट ब्रश या पेंट ब्रश का उपयोग करके जाली के ऊपर जमी धूल को हल्के हाथ से साफ करें। अगर जाली पर गहरी धूल जमी है, तो वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। वैक्यूम क्लीनर की हल्की सेटिंग का उपयोग करें ताकि जाली को नुकसान न हो और आसानी से इस पर जमी धूल साफ हो जाए।

डिशवॉश सोप का करें इस्तेमाल

dish wash

एक मग में हल्का गुनगुना पानी लें और उसमें थोड़ा लिक्विड डिश सोप मिलाएं। ध्यान रखें कि यह घोल बहुत गाढ़ा न हो। इसके बाद, एक सॉफ्ट माइक्रोफाइबर कपड़ा या मुलायम स्पंज को घोल में डुबोकर निचोड़ लें, ताकि ज्यादा पानी न हो। अब इस कपड़े से जाली को हल्के हाथों से पोंछें। अगर जाली पर जमी गंदगी आसानी से नहीं हट रही है, तो एक पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करें। टूथब्रश की मदद से साबुन वाले घोल में डुबोकर जाली के कोनों और संकरी जगहों को साफ करें। ध्यान रहे पानी अंदर तक नहीं जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-सर्दी में कम्बल के पास रखकर चलाती हैं हीटर ? इन बातों का रखें ध्यान...नहीं तो पड़ सकता है महंगा

पानी को पोंछने के बाद सुखाएं

एक साफ और सूखा कपड़ा लें और जाली को पोंछकर पूरी तरह सुखा लें। हीटर की जाली पर कोई नमी न रहने दें, क्योंकि नमी हीटर के अंदर जाने पर इसे खराब कर सकती है।सफाई पूरी होने के बाद हीटर को दोबारा चालू करें और जांचें कि यह सही से काम कर रहा है।

इसे भी पढ़ें-गीजर और हीटर को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी

हीटर की जाली साफ करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

room heater cleaning

  • हीटर को पानी में न डालें या इसे बहुत ज्यादा गिला करने से भी आपको बचना चाहिए।
  • रूम हीटर एक इलेक्ट्रिक उपकरण है। इसके अंदर पानी जाने से शॉर्ट सर्किट या खराबी हो सकती है। इस बात का ध्यान रखें।
  • सिर्फ सूखे कपड़े से पोंछते समय भी ध्यान रखे कि आपके हाथों में चोट लगे।
  • सफाई से पहले हीटर को बिजली के कनेक्शन से हटा दें।

इसे भी पढ़ें-बेडरूम में चलाते हैं हीटर? इन बातों का रखें ख्याल वरना हो जाएगा भारी नुकसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP