गमले के आसपास छिपे मच्छर के लार्वा को दूर करने के टिप्स एंड हैक्स

गमले के आसपास छिपे मच्छर के लार्वा आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्हें भगाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स एंड हैक्स।

easy way to kill mosquito larvae around plants

आजकल लगभग सभी लोग इंडोर प्लांट लगाना पसंद करते हैं। यह अच्छी बात है कि लोग छत, बालकनी आदि जगहों पर गमले में प्लांट लगते रहते हैं। लेकिन सिर्फ प्लांट लगाना या फिर पौधे में खाद-पानी डालना ही काफी नहीं है।

अगर कई महीनों तक गमला एक ही स्थान पर रहता है तो उसके आसपास मच्छर के लार्वा पनपने लगते हैं जो इंसान को काफी नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप मच्छर के लार्वा को आसानी से भगा सकते हैं। आइए जानते हैं।

सबसे पहले करें ये कम

easy tips to kill mosquito larvae

मच्छर का लार्वा भगाने से पहले यह जान लेना बहुत ज़रूरी है कि आखिर ये गमले के पौदा क्यों होते हैं। आपको बता दें कि गमले के आसपास नमी अधिक रहती है या फिर कई बार गमले पर धूप नहीं पड़ती है तो मच्छर के लार्वा लगते रहते हैं। इसके अलावा प्लांट के आसपास काई जम जाती है तो भी मच्छर के लार्वा पनपने लगते हैं। इसलिए गमले के आसपास सफाई का ज़रूर ध्यान रखें।

नीम का तेल इस्तेमाल करें

tips to kill mosquito larvae

गमले के आसपास मौजूद मच्छर के लार्वा को मारने या फिर भगाने के लिए नीम का तेल एक बेस्ट तरकीब हो सकता है। तेज की तेज महक और कड़वेपन की वजह से गमले के आसपास छिपे मच्छर के लार्वा जल्द ही भाग जाएंगे। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1 लीटर पानी में 2-3 चम्मच नीम के तेल को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर पौधे की आसपास की जगहों पर छिड़काव कर दें।
  • इस प्रक्रिया को सप्ताह में 2-3 बार ज़रूर करें।(इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान)
  • इससे गमले के आसपास कभी ही मच्छर के लार्वा नहीं आएंगे।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

know how to kill mosquito larvae

खाना बनाने या घर की सफाई में आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा लेकिन, आपको बता दें कि इसके उपयोग से मच्छर के लार्वा को भी भगा सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए सबसे पहले 1/2 लीटर पानी में 3 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
  • अब इस मिश्रण को 10 मिनट सेट होने के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद प्लांट के आसपास बेकिंग सोडा का छिड़काव कर दें।
  • आप चाहे तो गमले के आसपास बेकिंग सोडा के पाउडर का भी छिड़काव कर सकते हैं।

फिनाइल लिक्विड का इस्तेमाल करें

easy tricks to kill mosquito larvae around plants

फिनाइल एक ऐसी चीज है जिसकी तेज महक के चलते गमले के आसपास मौजूद मच्छर के लार्वा और मौसमी कीड़े तुरंत भाग जाएंगे। इसके लिए आपको कुछ अधिक मेहनत करने की भी ज़रूरत नहीं है। इसके लिए आप गमले के आसपास फिनाइल लिक्विड का छिड़काव कर दें। सप्ताह में 2-3 दिन इसका छिड़काव ज़रूर करें।

इसे भी पढ़ें:सेहतमंद अंजीर का पौधा लगाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स


इन बातों का रखें ध्यान

  • गमले या प्लांट के आसपास सफाई का ध्यान रखें।
  • गमले को कुछ समय के लिए धूप में ज़रूर रखें।
  • प्लांट में पानी डालते समय कोशिश करें कि गमले के आसपास पानी न गिरे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@resources,istockphoto)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP