कपड़े धोना एक ऐसा काम है, जिसे हम चाहकर भी नहीं छोड़ सकते। अमूमन लोग बाहर कपड़े धुलवाने से बचते हैं, क्योंकि यह जेब पर काफी भारी पड़ता है। घर पर कपड़े धोने में यकीनन आपको थोड़ी अतिरिक्त मेहनत लगती है, लेकिन यह बाहर के मुकाबले में अधिक सस्ता है। हालांकि, अगर आप यह सोचते हैं कि घर पर कपड़े धोने में पैसे खर्च नहीं होते हैं और यह पूरी तरह से पॉकेट फ्रेंडली है, तो आप गलत हैं।
आपको शायद इसका अहसास नहीं होता है, लेकिन जब आप घर पर कपड़े धोते हैं तो इसमें भी आपके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। डिटर्जेंट से लेकर बिजली तक, कई चीजों में पैसे खर्च होते हैं, लेकिन हमें इसका पता नहीं चलता है। हो सकता है कि आप भी अब तक बस यूं ही कपड़े धोते आए हों। हालांकि, अगर आप कुछ छोटे-छोटे बदलाव करते हैं तो ऐसे में आप लॉन्ड्री में होने वाले खर्च को काफी हद तक बचा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
फुल लोड पर करें वॉश

अगर आपको हर दिन कपड़े धोने की आदत है तो यकीनन आप अपने काफी सारे पैसे यूं ही वेस्ट कर देते हैं। हमेशा कोशिश करें कि आप फुल लोड पर भी कपड़े वॉश करें। यह अधिक एनर्जी एफिशिएंट माना जाता है, क्योंकि मशीन फुल लोड को धोने के लिए भी उतनी ही एनर्जी इस्तेमाल करती है, जितना कि आंशिक भार को धोने के लिए करती है। इसलिए, जब आप एक बार में अधिक कपड़ों को वॉश करते हैं तो इससे आपको बार-बार कपड़ों वॉश करने की जरूरत नहीं पड़ती है और ऐसे में एनर्जी की बचत होती है। हालांकि, फुल लोड को वॉश करते समय यह अवश्य सुनिश्चित करें कि मशीन पर अधिक भार न पड़े, क्योंकि इससे मशीन पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें:गीले कपड़ों की वजह से पूरा कमरा हो गया बदबूदार, तो करें बस यह उपाय
वाटर लेवल का रखें ध्यान
कपड़ों को धोते समय आपको वाटर लेवल का खास ख्याल रखना चाहिए। बहुत अधिक पानी का उपयोग करने से एनर्जी वेस्ट होती है और बहुत कम उपयोग करने से वॉश की इफेक्टिवनेस कम हो सकती है। अधिकतर मशीन में लोड सेंसिंग तकनीक होती है जो लोड के आकार के आधार पर वाटर लेवल को एडजस्ट कर लेती है। हालांकि, अगर आपकी मशीन में यह सुविधा नहीं है, तो सुनिश्चित करें कि आप जितने कपड़े धो रहे हैं, उसके लिए सही वाटर लेवल का उपयोग करें। (वॉशिंग मशीन में जूते कैसे धोएं?)
लॉन्ड्री डिटर्जेंट को मापकर करें इस्तेमाल
अक्सर लोग डिटर्जेंट को मापे बिना ही इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, ऐसा करने से आप बहुत अधिक मात्रा में डिटर्जेंट डाल देंगे। जिससे कहीं ना कहीं आपका नुकसान ही होगा। जहां एक ओर इससे डिटर्जेंग वेस्ट होता है, वहीं कपड़ों से अतिरिक्त डिटर्जेंट निकालने के लिए अधिक पानी व एनर्जी की जरूर होती है। इसलिए, हमेशा इसे मापने के लिए डिटर्जेंट के साथ आने वाले ढक्कन का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें:काली पड़ गई है सफेद वॉशिंग मशीन, तो 2 मिनट में इन चीजों से हो जाएगी चकाचक
ठंडे पानी का प्रयोग करें
अधिकतर लोग कपड़ों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पानी गर्म करना कपड़े धोने के सबसे एनर्जी इंटेंस हिस्सों में से एक है। गर्म पानी के बजाय ठंडे पानी में कपड़े धोने से ऊर्जा की खपत 90 प्रतिशत तक कम हो सकती है। इतना ही नहीं, कपड़ों के रंग और गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए ठंडे पानी का उपयोग अक्सर बेहतर होता है। हालांकि, कुछ दागों को हटाने के लिए गर्म पानी की आवश्यकता हो सकती है, इसलिए धोने से पहले एक बार कपड़ों के लेबल को जरूर चेक करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों