कभी-कभी घर के दरवाजे पर की आता है आया उसने डोरबेल की जगह कुड़ी खटखटाता है, क्योंकि आपकी डोरबेल काम नहीं कर रही होती। यह छोटी-सी समस्या आपको काफी परेशान कर सकती है, क्योंकि आपको पता ही नहीं चलता कि दरवाजे पर कौन है। इस परेशानी को हल करने के लिए आप इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर इस ठीक करवाती हैं, जो काफी खर्चीला हो सकता है। लेकिन, अब चिंता की बात नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स को फॉलो करती हैं, तो आप आसानी से खुद ही दूर बेल ठीक कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप खुद ही अपनी डोरबेल को ठीक कर सकती हैं और पैसे बचा सकती हैं।
डोर बेल यूनिट की करें सफाई
कई बार धूल-मिट्टी के कारण भी डोर बेल का काम करना बंद कर सकती है। ऐसे में आप ब्रश की मदद से इसकी सफाई करें और इसके बाद डोर बेल चेक करें।
बेल के बटन को करें चेक
डस्ट, पानी या जंग की वजह से भी बेल बटन खराबी हो सकता हैं। ऐसे में आप स्क्रू ड्राइवर की मदद से बेल के बटन को खोलें और उसके अंदर की वायर्स को टच करके देखें। अगर बेल बज रही हैं, तो इसका मतलब बेल ठीक हैं।
करंट सप्लाई करें चेक
कई बार ऐसा होता है जब डोर बेल में करंट सप्लाई नहीं हो रही है और ऐसा प्लग और तार के ढीले होने पर होता है। अगर आपको वायर ढीला दिखे तो उसे कसकर फिट करें।
बेल की बैटरी करें चेक
- अगर आपकी डोरबेल वायरलेस है, तो हो सकता है कि उसकी बैटरी खत्म हो गई हो, जिसकी वजह से यह ठीक से काम नहीं कर रही हो। ऐसे में, नयी बैटरी लगकर इसे चेक करें।
- वायरलेस बेल में बटन और रिंगर यूनिट के कनेक्शन टूट जाने की वजह से भी ऐसा होता है। ऐसे में चेक करें कि कनेक्शन सही है या नहीं। इसके लिए आपको इसे मैन्युअल रूप से रीसिंक करना पड़ सकता है
ट्रांसफार्मर की करें जांच
- सही तरह से पावर सप्लाई देने वाला ट्रांसफार्मर खराब होने पर भी बेल सही तरह से काम नहीं करता है। ऐसे में आप वोल्टेज मीटर की भी जांच करें।
साउंड सेटिंग्स करें चेक
- कई सारी एडवांस डोरबेल में म्यूट या साउंड ऑफ का ऑप्शन होता है और कई बार गलती से यह सेटिंग ऑन हो जाती है।
- अपनी डोरबेल की साउंड सेटिंग्स को चेक करें और सुनिश्चित करें कि वह ऑन है। बेल में इस तरह की साउंड की सेटिंग हो जाती है। ऐसे में इसे चेक करके ऑन करें।
इसे भी पढ़ें-धूल से भरा पंखा अब नहीं करेगा शर्मिंदा! बिना स्टूल या सीढ़ी पर चढ़े, ऐसे करें साफ
इन आर्टिकल में बताए गए तरीकों की मदद से आप खुद ही डोर बेल ठीक कर सकती हैं। अगर इस लेखके बारे में आपकी कोई राय है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों