संतरे के छिलके को धूप में सुखाने से आसान हो जाएंगे घर के कई काम, जानें कैसे

How To Use Orange Peel Powder: संतरे के छिलके का प्रयोग आप घर की सफाई में कर सकते हैं। इसके लिए आप संतरे के छिलके का पाउडर भी बना सकते हैं।

tip to use dry orange peel

संतरे के छिलके भी संतरे जितने ही फायदेमंद होते हैं। इसलिए अगर आप संतरा खाने के बाद छिलका फेंक देते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ऐसा नहीं करेंगे। आप संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर इसे लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं।

इससे संतरे का छिलका सड़ेगा नहीं और आप इसका इस्तेमाल पूरे साल तक कर पाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप संतरे के छिलकों को सुखाकर घर में प्रयोग कर सकते हैं।

संतरे के छिलके को सुखाने से क्या होगा (How To Use Orange Peel)

How To Use Orange Peel Powde

  • संतरे के छिलके को सुखाकर आप इसका पाउडर तैयार कर सकते हैं।
  • इस पाउडर से आप अपने घर की सफाई कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आप धूप में संतरे के छिलके को सूखने के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप इस छिलके को मिक्सी में पीस लें।
  • अब आप संतरे के छिलके के पाउडर को घर की सफाई के लिए यूज कर सकते हैं।

संतरे के सूखे हुए छिलके से करें बेसिन और सिंक की सफाई

Use Orange Peel Powde

  • अगर आपके बाथरूम का बेसिन पीला पड़ गया है, तो आप संतरे के छिलके से इसे साफ कर सकते हैं।
  • अगर आप इसका पाउडर नहीं बना सकते हैं, तो आप इसे सीधा भी सिंक या बेसिन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप संतरे के सूखे हुए छिलके का पेस्ट तैयार करें और इसमें फेस वॉश या बर्तन धोने वाले लिक्विड की 3 से 4 बूंदे डालें।
  • इसके बाद इसे अच्छे से मिलाएं और घर के सिंक और बेसिन पर चारों तरफ लगाकर रात भर छोड़ दें।
  • सुबह आप बेसिन और सिंक पर पानी की कुछ बूंदें डालें और स्क्रब की मदद से रगड़ें।
  • आप देखेंगे कि आपका सिंक या बेसिन पर लगा कोई भी दाग गायब हो जाएगा और यह बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा।

संतरे के सूखे हुए छिलके से करें किचन स्लैब और बोतल की सफाई

Orange Peel Powde

  • संतरे के सूखे हुए छिलके से आप किचन की स्लैब और बोतल की सफाई भी कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको संतरे के छिलके का पाउडर तैयार करना है।
  • इसमें आप नींबू और एक चम्मच नमक मिलाएं।
  • इसके बाद आप इसे हाथों से गैस चूल्हे, स्लैब और किचन की दीवारों पर लगी टाइल्स पर लगाएं।
  • अब आप इसे स्क्रब की मदद से हल्के हाथ से साफ करें।
  • आप देखेंगे कि संतरे के छिलके की वजह से आपका किचन बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा।

संतरे के सूखे हुए छिलके से करें बोतल, मग और बाल्टी की सफाई

orange peel

  • इसके लिए आप संतरे के छिलके का पाउडर तैयार करें और इसे 2 ग्लास पानी में उबाल लें।
  • अब इस पानी में आप फिटकरी का एक टुकड़ा मिलाएं।
  • अब आप इस पानी को बाल्टी,मग और बोतल में भरकर रख दें।
  • अगर बाल्टी और मग में ऊपर की तरफ पानी का दाग लगा हुआ है, तो इस मिश्रण को आप ब्रश की मदद से ऊपर की तरफ लगाकर साफ कर सकते हैं। ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया को करते समय पानी थोड़ा ठंडा कर लें। वरना आपका हाथ जल सकता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Shuttertock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP