Engagement Ring हो गई है गंदी तो साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

अगर आप अपनी इंगेजमेंट रिंग को साफ रखना चाहती हैं तो ये टिप्‍स आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।

main ring clean tips in hindi

किसी भी महिला या पुरुष के लिए सगाई की अंगूठी बहुत ही महत्‍वपूर्ण होती है क्योंकि यह आपके रिलेशनशिप को दर्शाती है और उसे खास बनाती है। सगाई की अंगूठी को प्यार का सबसे बड़ा प्रतीक माना गया है। यह दो लोगों को जोड़ कर रखती है। इसी वजह से हर कोई जीवनभर अपनी सगाई की अंगूठी को संभाल कर रखता है। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो अपनी सगाई की अंगूठी को उतारते ही नहीं है। जाहिर है, पहने-पहने अंगूठी का रंग फीका पड़ जाता है और उसमें गंदगी भी जमने लगती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी सगाई की अंगूठी हमेशा नई जैसी चमकती रहे तो उसे साफ रखना बेहद जरूर है।

खासतौर पर महिलाओं को अपनी सगाई की अंगूठी का खास ख्‍याल रखना चाहिए क्‍योंकि घर का काम करते-करते वह काफी खराब हो जाती है। तो चलिए आज हम आपको कुछ टिप्‍स बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से रिंग को साफ रख सकती हैं।

गर्म पानी और साबुन

inside  hot water and soap

रिंग को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उसे गर्म पानी और लिक्विडसाबुन के मिश्रण में डालकर साफ करें।

सामग्री-

  • 1/2 कप गरम पानी
  • 1/2 लिक्विडसाबुन
  • 1 मग और साफ पानी

विधि

  • पानी को गरम करें और उसमें लिक्विडसाबुनमिक्‍स करें।
  • इसके बाद आप अपनी रिंग को इस घोल में 15 से 20 मिनट के लिए डिप करके रख दें।
  • इसके बाद टूथब्रश से रिंग को साफ करें और आखिर में साफ पानी से रिंग को धो लें।
  • आपकी रिंग अच्छी तरह से साफ हो जाएगी और उसमें नई जैसी चमक आ जाएगी।

नींबू और बेकिंग सोडा

inside  lemon and baking soda

बेकिंग सोडा घर की साफ-सफाई में बहुत काम आता है। इसके अंदर एक्‍सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं जो चीजों को साफ रखने का काम करते हैं। अगर बेकिंग सोडा के साथ नींबू मिला दिया जाए तो यह ज्यादा अच्छे से काम करेगा।

सामग्री

  • 1/2 कप गरम पानी
  • 1/2 नींबू का रस
  • चुटकी भर बेकिंग सोडा

विधि

  • पानी को गरम करें और उसमें नींबू का रस मिक्‍स करें।
  • अब आप इस मिश्रण में बेकिंग सोडा डालें।
  • इसके बाद आप अपनी रिंग को इस घोल में 15 से 20 मिनट के लिए डिप करके रख दें।
  • इसके बाद टूथब्रश से रिंग को साफ करें और आखिर में साफ पानी से रिंग को धो लें।
  • आपकी रिंग अच्छी तरह से साफ हो जाएगी और उसमें नई जैसी चमक आ जाएगी।

टोमेटो केचअप

inside  tomato katchup

रिंग को साफ करने के लिए यह नुस्खा भी बहुत उपयोगी है। इस नुस्खे को अपनाने के लिए आप टोमेटो केचअप को मार्केट से खरीद सकती हैं या फिर घर पर भी बना सकती हैं।

सामग्री

  • 1 मग और साफ कपड़ा
  • 1 कप गर्म पानी
  • 2 चम्मच टोमेटो केचअप

विधि

  • टोमेटो केचअप कोएक मग में डाल लीजिए और उसमें रिंग को डुबो दीजिए।
  • इसे 2 मिनट के लिए ऐसी ही छोड़ दें और फिर टूथब्रश से साफ करें
  • टूथब्रश से साफ करने के बाद आप रिंग को गर्म पानी से धो लें। आपकी रिंग साफ और नई जैसी हो जाएगी।
  • इस बात का खास ध्यान रहे कि रिंग को ज्यादा देर तक इस मिश्रण में नहीं छोड़े क्योंकि ऐसा करने से आपकी रिंग को नुकसान पहुंच सकता है।

टूथपेस्ट

inside  toothpaste

इस नुस्‍खे का उपयोग आप केवल चांदी और सोने की रिंग को साफ करने के लिए ही करें।

सामग्री

  • 1 चम्मच टूथपेस्ट
  • 1 कप गर्म पानी
  • 1 प्लेट

विधि

  • इस नुस्खे को अपनाने के लिए आप एक प्लेट में टूथपेस्ट को निकाल लें।
  • उसके बाद, रिंग को इसमें डालकर टूथब्रश से साफ करें।
  • अब, एक साफ कपड़े को गर्म पानीमें डुबोएं और पेस्ट को अच्छी तरह से पोंछ लें।
  • फिर देखें कमाल, आपकी रिंग पूरी तरह से साफ हो जाएगी। ध्‍यान रहे कि मोती की रिंग को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल ना करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-रिलेशन में Better Partner बनने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

तो लेडिज, आप इन टिप्स की मदद से अपनी इंगेजमेंट रिंग आसानी से साफ कर सकती हैं। लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर ज़रूर करें साथ ही, जुड़ी रहें HerZindagi के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP