संतरे और नींबू के छिलके को पीसकर बनाएं ऐसा लिक्विड, बाथरूम का पीला बेसिन हो जाएगा नए जैसा

Clean Wash Basin With Orange Peel: संतरे और नींबू के छिलके में विटामिन-सी भरपूर मात्रा पाया जाता है। इसके सिवा भी इसमें  एंटीऑक्सीडेंट और पॉलीफेनोल्स जैसे गुण पाए जाते हैं, जो किसी भी चीज को साफ करने में मदद करते हैं। 

 

IDEAS to clean dirty wash basin with orange and lemon peel

संतरा और नींबू केवल आपकी सेहत नहीं बल्कि आपके घर के काम में भी कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इन फलों के छिलकों से आप एक ऐसा लिक्विड तैयार कर सकते हैं, जो आपको बाथरूम के बेसिन को एकदम नए जैसा चमका देगा।

किसी भी तरह के दाग और पीलेपन को खत्म करने के लिए आप इस लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसे बनाने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे। इसे आप लंबे समय तक संभाल कर रख सकती हैं।

संतरे और नींबू के छिलके से कैसे बनाएं लिक्विड

clean dirty wash basin with orange

  • इसे बनाने के लिए पहले आप संतरे और नींबू के छिलके को एक बर्तन में इकट्ठा कर लें।
  • एक संतरे और 2 नींबू के छिलके इस लिक्विड को बनाने के लिए बहुत हैं।
  • इसे आप 10 से 15 मिनट पानी में डालकर छोड़ दें।
  • नींबू के छिलके बहुत टाइट होते हैं, इसलिए आप इसे चाकू की मदद से काट लें।
  • अब इन छिलके को मिक्सी में डालें और पीस लें।
  • ध्यान रखें आपको इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है।
  • अगर आपको इसे पीसने में परेशानी होती है, तो आप इसमें थोड़ा पानी डाल सकती हैं।
  • पेस्ट तैयार होने के बाद आप इसमें 1 रुपये के शैंपू के पाउच को मिलाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

संतरे और नींबू के छिलके से बने लिक्विड का कैसे करें इस्तेमाल

DIRTY  BASIN

  • बेसिन से दाग साफ करने के लिए सबसे पहले बेसिन को पानी से गीला कर लें।
  • अब इस पेस्ट को पेंट करने वाले ब्रश या दांतो वाले ब्रश की मदद से बेसिन के चारों तरफ लगाएं।
  • अगर दिन में आपको समय नहीं मिल पाता है, तो आप राम में इस प्रक्रिया को करें।
  • आपको आधे से 1 घंटे तक इस पेस्ट को बेसिन पर लगे रहने देना है।
  • अब आप 1 घंटे बाद हल्के गर्म पानी से हाथों या ब्रश की मदद से बेसिन पर लगे पेस्ट को साफ कर लें।
  • आप देखेंगे कि आपका पीला बेसिन एकदम नए जैसा चमक गया है।

संतरे और नींबू के छिलके से बने लिक्विड से चमकाएं टाइल्स

tips to clean dirty wash basin with orange and  peel

आप इस पेस्ट का इस्तेमाल सफेद टाइल्स पर भी कर सकते हैं। बाथरूम की सफेद टाइल्स बहुत जल्दी पीली पड़ जाती है। इसे साफ करने के लिए आपको बहुत मेहनत लगती है। लेकिन इस पेस्ट को लगाने के बाद आप आप बिना रगड़े टाइल्स से पीलापन खत्म कर सकती हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP