Luggage Bag Cleaning Hacks: दिवाली की छुट्टियों में घर जाने की कर रही हैं तैयारी, इस मजेदार ट्रिक से करें बैग की सफाई और पैकिंग

अगर आप दीवाली के मौके पर घर जाने की प्लानिंग कर रही हैं, लेकिन पिछले ट्रिप से आने के बाद आपने ट्रॉली बैग को क्लीन और अनपैक नहीं किया, तो यहां आज हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं,जिससे आप इसे भागदौड़ के बीच भी फटाफट साफ कर सकती हैं।
image

दिवाली की छुट्टियों में घर जाने की तैयारी में सबसे बड़ी चुनौती होती है-उसे साफ करना और सही से पैक करना। सफर के दौरान हम सभी यह चाहते हैं, कि बैग हल्का रहे। साथ ही उसमें सारे जरूरी सामान भी हों। इसके अलावा,आप यह भी चाहती हैं कि आपका बैग अच्छी तरह से ऑर्गनाइज्ड हो ताकि आपको अपनी चीजें आसानी से मिल जाएं। अगर आप भी ऐसा चाहती हैं, तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे आप अपने बैग-पैक को क्लीन करने से लेकर बैग को आराम से पैक भी कर सकती हैं।

लगेज बैग को कैसे करें साफ?

easy tips to clean trolley bag

  • लगेज बैग को साफ करने के लिए सबसे पहले उसमें मौजूद सभी सामान को निकालें।
  • इसके बाद सूखे कपड़े या वैक्यूम क्लीनर की मदद से बैग के अंदर और बाहर की धूल हटाएं।
  • अगर बैग पर कोई दाग-धब्बे हैं, तो डिटर्जेंट या स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बैग लगे दाग को साफ करने से पहले लेबल पर दिए गए निर्देशों को जरूर पढ़ें।
  • बैग पर लगे दाग-धब्बे और फफूंद को साफ करने के लिए हल्के गुनगुने पानी में डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा डालकर एक घोल बनाएं।
  • अब इस घोल में एक मुलायम कपड़े को डुबोकर धब्बों पर रगड़ें।
  • अगर बैग धुलने योग्य है, तो आप हाथ से रगड़ते हुए धुलें।
  • धोने के बाद बैग को धूप में अच्छे से सुखाएं।

जिद्दी दाग को साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

  • बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर बैग पर लगे दाग-धब्बों पर लगाकर साफ करें।
  • इसके अलावा सिरका और पानी का मिश्रण बनाकर ट्रॉली बैग पर स्प्रे करें।
  • सिरका बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें-स्टोर रूम से लेकर कमरे में बने ऊंचे रैक की ऐसे करें सफाई, ठंड में नहीं रुकेंगे एक भी कीड़े-मकोड़े

कपड़ों की ऐसे करें पैकिंग

easy hacks to bag pack

  • कपड़ों को फोल्ड करने की बजाय उन्हें रोल करें। ऐसा करने से कपड़े कम जगह घेरेंगे।
  • बड़े बैग के बजाय, छोटे बैग का इस्तेमाल करें। इससे आपको पैकिंग में आसानी होगी और आपका बैग भी कम जगह घेरेगा।
  • बैग में खाली जगह को भरने के लिए आप छोटी-छोटी चीजों जैसे कि सॉक्स, अंडरवियर आदि को इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अपनी जरूरी चीजें जैसे कि दवाइयां, चार्जर आदि को ऊपर रखें ताकि आपको उन्हें ढूंढने में आसानी हो।
  • अपने जूतों को एक अलग बैग में रखें ताकि आपके कपड़े गंदे न हों।

इसे भी पढ़ें-मानसून में आपके Trolley Bag से भी आ रही है गंदी स्मेल? इन 3 आसान तरीकों से करें फटाफट रिमूव

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP