स्कूल ड्रेस को हमेशा रखना चाहते हैं संभालकर, तो ये हेक्स आएंगे काम

बच्चे जब बड़े या दूसरे स्कूल में चले जाते हैं, तो पुराने यूनिफॉर्म किसी काम के नहीं रहते। लेकिन माता-पिता उन यूनिफॉर्म को फेंकने की बजाय संभालकर रखना चाहते हैं। 

 
easy crafts idea with school uniforms

अक्सर माता-पिता अपने बच्चों की बचपन की चीजों को संभालकर रखते हैं। क्योंकि यह उनके बच्चों की यादें होती हैं। बच्चों के बड़े होने का सफर माता-पिता के लिए बेहद खास होता है। जब बच्चा पहली बार चलता है, बोलता है और स्कूल जाता है, तो यह दिन परिवार के लिए सबसे खुशी का दिन होता है। इसलिए माता-पिता बच्चों के स्कूल ड्रेस को भी संभालकर रखना चाहते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप बच्चों के यूनिफॉर्म को हमेशा संभाल कर रख सकते हैं।

बच्चों के खिलौनों के लिए बनाएं कपड़े

easy hacks with school uniform

आप बच्चों के यूनिफॉर्म से छोटे टेडी बियर या बड़े टेडी बियर के लिए कपड़े बना सकते हैं। अगर घर में बड़ा टेडीबियर है, फिर तो इसमें आपको कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि इसे आप सीधा ही पहना सकते हैं। आप इनसे छोटी-छोटी डॉल्स के लिए कपड़े बना सकती हैं।

ध्यान रखें कि अगर आप ऐसे टेडीनबियर या डॉल्स को ये कपड़े पहनाएं, जिससे बच्चे नहीं खेलते हैं। इससे आप इन डॉल्स को कपड़े पहनाकर अलमारी में सजा सकती हैं। ऐसा करने से आप बच्चों की यूनिफॉर्म का यादगार बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Reuse Ideas: घर में पुरानी बीयर की बोतलों को छुपाने या फेंकने का है झंझट? घर के कामों में इस तरह से आसानी से करें इस्तेमाल

फ्रेम तैयार करें

frame

  • बच्चों के कपड़ों से आप फ्रेम भी तैयार कर सकते हैं। इसडेकोरेशन आइटम इसके लिए आपको सबसे पहले घर में पड़े खराब डिब्बे के किनारों को काट लेना है।
  • इस मोटे गत्ते को लेकर आप इसमें बच्चों के यूनिफॉर्म से कवर करें। क्योंकि यूनिफॉर्म अलग-अलग रंग के होते हैं, इसलिए इससे आपका फ्रेम काफी अच्छी लगेगा।
  • अब आप इसपर बच्चों की बचपन की फोटो लगाएं। इसके बाद आप इसे सफेद पॉलीथिन से कवर कर दें। अब ऊपर की तरफ एक छोटा होल करें और इसमें रस्सी बांध दे और घर में लटका दें।
  • विजिबल पॉलीथिन से कवर करने पर कपड़ा गंदा नहीं होगा और इसे सालों तक आप संभाल कर सकते हैं।

डेकोरेटिव आइटम या बोतल के लिए कवर

  • अगर आपके घर में शीशे वाली अलमारी है, तो आप इस तरह की डेकोरेटिव चीजें बना सकते हैं।
  • आप यूनिफॉर्म से बोतल कांच की बोतल की लिए कवर तैयार कर सकते हैं।
  • फ्लावर वास को भी आप इससे कवर कर सकते हैं।
  • बीयर या किसी भी कांच की बोतल के लिए सबसे पहले यूनिफॉर्म को काटकर कवर बनाएं।
  • इससे बोतल कवर हो जाएगा। इसमें आप नकली फूल सजा कर रख सकती हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik,HGTV Handmade, Artefacts,Heartfelt By Charlie_youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP