बेकार हेयर पिन भी है बड़े काम की, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

हेयर पिन अक्सर खो या टूट जाते हैं, तो हम सभी इन्हें बेकार समझकर फेंक देते हैं। फेंकने की बजाय आप खराब हुई हेयर पिन को कुछ डिफरेंट तरीके से उपयोग कर सकती हैं।

 
How to make clip with hair pin

बालों में लगाने के लिए हम सभी अलग-अलग प्रकार के हेयर पिन का इस्तेमाल करते हैं। हेयर पिन का उपयोग हम सभी बालों में अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाने के लिए करते हैं। लेकिन कई बार हेयर पिन का एक पेयर टूट या खो जाता है जिसकी वजह से उसे हम बेकार समझकर इधर-उधर रख देते हैं। इसके अलावा कई बार हम हेयर पिन को बाथरूम में रखकर भूल जाते हैं तो उस पर जंग लग जाता है। ऐसे में जब हम बाथरूम साफ करते हैं तो इसे उठाकर डस्टबिन में डाल देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इन बेकार हेयर पिन का इस्तेमाल दोबारा से घर के कामों में कर सकती हैं।

इस तरह से करें हेयर पिन का इस्तेमाल

हल्के कपड़े को हैंग करने के लिए बनाएं क्लिप

hair pin reuse

  • डिटर्जेंट
  • स्क्रब
  • टूथब्रश
  • बॉउल

इस तरह से तैयार करें

अक्सर हम सभी कपड़ों को सुखाने के लिए बाजार में क्लिप को खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप बेकार हेयर पिन का इस्तेमाल हल्के को सुखाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में हल्का गर्म पानी लें। अब इसमें डिटर्जेंट डालकर मिक्स करें। घोल तैयार करने के बाद हेयर पिन को इसमें डालकर ब्रश की मदद से साफ करें। इसके बाद साफ पानी से धुलकर सुखा लें। अब आप इन पिन को क्लॉथ क्लिप के रूप में यूज कर सकती हैं।

पेपर क्लिप के रूप में करें इस्तेमाल

paper clip reuse

जरूरी सामान

  • कलरफुल पेपर
  • रिबन
  • पेंट कलर
  • पेंट ब्रश

बेकार हेयर पिन का इस्तेमाल आप पेपर क्लिप के रूप में कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले क्लिप को साफ करके धूप में सूखा लें। अब हेयर पिन को रिबन या पेपर की मदद से कवर करें। इसके बाद पेंट कलर की मदद से कलर करें। डेकोरेट करने के बाद हेयर पिन को सुखाने के लिए कुछ देर के लिए रख दें। सूखने के बाद अब आप इसे बुकमार्क के रूप में यूज कर सकती हैं।

इयर रिंग बनाने में करें हेयर पिन का यूज

जरूरी सामान

  • पेंट
  • स्पारकल कलर
  • पिन
  • आर्टिफिशियल फ्लावर
  • फेविकोल

बेकार पड़े हेयर पिन का इस्तेमाल कर आप इयर रिंग बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक जैसे दो हेयर पिन को साफ कर लें। अब हेयर पिन को अपने मनपसंद तरीके से डेकोरेट कर सकती हैं। इसके बाद अगर आप हेयर पिन पर आर्टिफिशियल फ्लावर लगाएं। ऐसा कर आप घर पर इयररिंग्स तैयार कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- टूटे हुए क्लैचर का इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik,Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP