नवरात्र का पवित्र महीना स्टार्ट हो चुका है । इस समय हर तरफ मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से हो रही है। इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग दशहरा के दिन अपनों को प्यारे-प्यारे संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ बेहतरीन शुभकामनाएं संदेश की तलाश में है, तो हम आपके लिए एक से एक बेहतरीन संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपनों को भेज सकते हैं, तो आइए जानते हैं।
1-अधर्म पर धर्म की जीत, अन्याए पर न्याय की विजय,
बुराई पर अच्छाई की जय जय कार, यही है दशहरे का त्यौहार।
दशहरा की शुभकामनाएं!
2-अज्ञान पर हो जाए ज्ञान की विजय
बुराई पर अच्छाई की हो जाए जीत,
पाप पर पुण्य पड़ता है भारी।
आ जाए आपके पास खुशियां सारी।
शुभ दशहरा!
3-समाज की बुराई को अब मिटाना होगा,
इंसानी रावण का दहन करने
फिर श्री राम को आना होगा।
हैप्पी दशहरा!
इसे भी पढ़ें:जानें माता दुर्गा की प्रतिमा के लिए वेश्यालय की मिट्टी का इस्तेमाल क्यों किया जाता है
4-त्याग दी सब ख्वाहिशें
कुछ अलग करने के लिए
राम ने खोया बहुत कुछ
श्री राम बनने के लिए
दशहरे की शुभकामनाएं!
5-विजया दशमी का शुभ अवसर
आपके और आपके परिवार के जीवन में सुख
समृद्धि और शांति भर दे,
हैप्पी दशहरा आपको!
6-इस दशहरे एक छोटा-सा काम करें
मन में जो रावण बैठा है उसका सर्वनाश करें,
दशहरा की शुभकामनाएं!!
7-बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं!!
8-हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला,
सदा खुश रहे आपका बसेरा
विशिंग यू हैप्पी दशहरा!!
इसे भी पढ़ें:Vastu Expert: नवरात्रि के दौरान इन चीजों को लाने से घर में आती है सकारात्मक ऊर्जा
9-अज्ञान पर हो जाए ज्ञान की विजय
बुराई पर अच्छाई की हो जाए जीत,
पाप पर पुण्य पड़ता हैं भारी
आ जाए आपके पास खुशियां सारी,
शुभ दशहरा आपको!!
10-बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
यही हमारी विजयदशमी की शुभकामनाएं!!
Recommended Video
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों