दृष्टि धामी ने गठबंधन के सेट पर गुड़ी पड़वा में अपने डांस से मचाई धूम

छोटे पर्दे के शो 'गठबंधन' के सेट पर जब महाराष्ट्र के पॉपुलर फेस्टिवल गुड़ी पड़वा मनाया गया तो उसमें दृष्टि धामी ने पॉपुलर फिल्मों गानों पर अपनी डांस परफॉर्मेंस से रंग जमा दिया। 

 
drishti dhami beautiful tv actress main

कलर्स के शो ‘गठबंधन' में जल्द ही गुड़ी पड़वा का सेलिब्रेशन दिखाई देगा, जो महाराष्ट्र के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। शो में धानक (श्रुति शर्मा) इस समय में एक बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम से गुजर रही है और उसकी फैमिली उसके वापस घर लौटने का इंतजार कर रही है। धनक की जिंदगी सलामत रहने के लिए पूरा परिवार ईश्वर की आराधना करना चाहता है, इसलिए घर में गुड़ी पड़वा के पर्व पर पूजा होने वाली है। बता दें कि गुड़ी पड़वा महाराष्‍ट्र के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और गोवा समेत देश के कई दक्षिण भारतीय राज्‍यों में पूरे जोश के साथ मनाया जाता है। दिलचस्प बात ये है कि गुड़ी पड़वा के सेलिब्रेशन में रंग जमाने के लिए लाया गया है पॉपुलर एक्ट्रेसदृष्टि धामीको। दृष्टि धामी शो में सावित्री के रूप में एंट्री ले रही हैं।

drishti dhami bollywood actress marathi mulgi inside

इंट्रस्टिंग बात ये है कि यहां दृष्टि मराठी मुल्गी के पारंपरिक अवतार में नजर आ रही हैं। गुलाबी और हरे रंग की नवरी साड़ी में सजी दृष्टि ने इस दौरान पिंगा, फितूरी और सपनों में मिलती है जैसे पॉपुलर गानों पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।

drishti dhami bollywood actress marathi mulgi inside

इस परफॉर्मेंस के लिए दृष्टि काफी एक्साइटेड थीं। उनका कहना था, 'मुझे गठबंधन पर गुड़ी पड़वा का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगा, क्योंकि मुझे एक मराठी मुल्गी वाले लुक में दिखने का मौका मिला। डांस करने में मुझे हमेशा ही खूब मजा आता है। जब मुझे शो की इस डांस परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया, तो मैं इनकार नहीं कर सकी।' दृष्टि को उम्मीद है कि दर्शक उनकी परफॉर्मेंस को एंजॉय करेंगे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह डांस दर्शकों को पसंद आएगा। मुझे बॉलीवुड के हिट गानों पर डांस करने में खूब मजा आया। पूरी कास्ट और क्रू के साथ मैंने अच्छा वक्त बिताया और फन मोमेंट्स का मजा लिया।'

टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक दृष्टि धामी पिछले कुछ समय से छोटे पर्दे पर नजर नहीं आ रही हैं। अपनी एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों का दिल लुभाने वाली दृष्टि ने मुंबई के एक बिजनेसमैन नीरज खेमका से 2015 में शादी कर ली थी। हालांकि उनकी शादी से उनके फैन्स का दिल टूट गया था, लेकिन दृष्टि इसके बाद से अपनी मैरिटल लाइफ एंजॉय कर रही हैं।

दृष्टि धामी अब तक कई शोज में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं। इसमें 'मधुबाला', 'दिल मिल गए', 'गीत-हुई सबसे पराई' जैसे शोज शामिल हैं। इन सभी शोज ने दृष्टि को अपने एक्टिंग टैलेंट को अपने फैन्स के सामने लाने का मौका दिया। चाहें रोमांटिक सीन हों या फिर घर-परिवार की आदर्श नारी का किरदार या फिर चुलबुली नटखट लड़की का किरदार, दृष्टि ने हर बार अपने फैन्स को खूब एंटरटेन किया है। यही वजह है कि दृष्टि धामी को देखने के लिए फैन्स हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि दृष्टि जल्द ही फिर से टीवी शोज में वापसी करें और दर्शकों को एक्साइट करें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP