Dream Girl 2 Teaser: अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाली पूजा की ड्रीम गर्ल 2 के साथ वापसी होने जा रही है। बड़े पर्दे पर एक बार फिर आयुष्मान खुराना उर्फ पूजा का जादू चलने वाला है। इस खबर को बालाजी मोशन पिक्चर्स के साथ-साथ आयुष्मान ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिये शेयर किया है।
दरअसल, आयुष्मान स्टारर ड्रीम गर्ल 2 का टीज़र रिलीज़ हो गया है। टीज़र में आयुष्मान को पूजा के किरदार में देखा जा सकता है। आयुष्मान पूरी तरह से पूजा के गैटअप में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि टीजर में आयुष्मान यानी कि पूजा को पठान से बात करते सुना जा सकता है। यह बातचीत दिलचस्प है।
टीजर की शुरुआत में पूजा गुलाब का फूल सूंघते और कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही है कि तभी एक कॉल आती है और इस कॉल से शुरू होती है पूजा और पठान के बीच की नॉटी बातचीत। कॉल उठाते के साथ पूजा अपने इंट्रोडक्शन देती हैं और सामने वाले से पूछती हैं कि आप कौन।
इस सवाल पर सामने से जो आवाज सुनाई दे देती है वह शाहरुख़ खान की है जो फोन पर खुद को पठान बता रहे हैं। पूजा पठान से उनका हालचाल पूछती हैं और पठान अपने नायाब अंदाज में उन्हें कहते हैं कि वह पहले से भी अमीर हो गए हैं। जिसके बाद पठान पूजा को वैलेंटाइन्स डे विश करते हैं।
विश करने के बाद जब पठान पूजा से उनका हालचाल पूछते हैं तो पठान के ही अंदाज में पूजा जवाब देती हैं कि वह पहले कई ज्यादा ख़ूबसूरत, हॉट औ क्यूट हैं। साथ ही पठान क यह कहने पर कि जल्द ही 'मेरी जवान आ रही है', पूजा बड़े ही नॉटी अंदाज में बोलती हैं 'और मेरी जवानी आ रही है'।
View this post on Instagram
टीज़र का हाईलाइट पॉइंट वह था जब पठान के यह पूछने पर कि तुम कब आ रही हो पूजा कहती हैं कि वह 7 जुलाई को आ रही हैं। यानी कि टीजर में पूजा और पथानके बीच हुई बातचीत से यह तो साफ जाहिर है कि आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 सात जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली है।
इसे जरूर पढ़ें: Sidharth-Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की हल्दी की खूबसूरत फोटोज आई सामने
हालांकि अभी तक फिल्म की कास्ट के बारे में कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन ख़बरों के अनुसार, इस फिल्म में अनन्या पांडे अपने ग्लैमर का पारा बढ़ाती दिखाई दे सकती हैं तो वहीं, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी और मंजोत सिंह कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ सकते हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि, 'ड्रीम गर्ल' को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है और इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। बहराल, देखना तो अब यह होगा कि आयुष्मान इस बार अपनी फिल्म के पार्ट 2 में क्या अनोखा करते और धमाल मचाते नजर आने वाले हैं और दर्शकों पर पूजा का जादू कितना चल पाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों