DIY Wall Decor Items: घर की दीवारों को सजाने के लिए महंगे शो-पीस या डेकोरेशन आइटम्स खरीदने की जरूरत नहीं है। थोड़ी सी क्रिएटिविटी और घर में ही पड़ी कुछ पुरानी चीजों का सही तरीके से इस्तेमाल करके आप शानदार वॉल डेकोर बना सकते हैं। ये डेकोरेशन आइडियाज आपके जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे और बर्थडे पार्टी जैसे खास मौकों पर आपके घर को भी यूनिक लुक देने में मदद करेंगे। इसके लिए आपको बस कागज, पुराने कार्ड्स, जार, रंग-बिरंगे रिबन और कपड़े जैसे कई आइटम्स से इकट्ठे कर लेने हैं। इसके बाद, आप अपने हाथों से कुछ यूनिक आइटम्स बना सकते हैं, जो आपके घर की शोभा बढ़ाने में काम आएंगे।
घर की इन चीजों से बनाएं खूबसूरत वॉल डेकोर
पेपर फ्लॉवर्स
पुराने अखबार, मैगजीन या रंगीन पेपर को काटकर आप खूबसूरत फ्लॉवर्स बना सकते हैं। इन्हें दीवार पर चिपकाकर सजा सकते हैं। आप चाहें तो इसे पेंट करके कलरफुल बना सकते हैं।
फेयरी लाइट्स के साथ करें फोटो क्लिप्स
पुरानी फेयरी लाइट्स को निकालिए और उसमें क्लिप्स की मदद से अपने बर्थडे बॉय/गर्ल की फोटोज टांग कर एक यूनिक डेकोर आइटम रेडी कर सकते हैं। ये लुक आपके घर को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।
CD आर्ट डेकोर
पुरानी सीडी को रंग कर या ग्लू से कवर करके यूनिक डिजाइन्स में वॉल पर सजाएं। चमकदार लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है। दीवारों को डेकोरेट करने के लिए CD आर्ट डेकोर आइटम बेहद काम का हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-40 रुपये में तैयार हो सकता है हजारों में मिलने वाला ये वॉल डेकोरे, जानें कैसे कर सकती हैं तैयार
रंगीन रिबन से बनाएं झूमर
पुराने रिबन, कपड़े की पट्टियां या पार्टी बेल्ट से झूमर बनाएं और उसे वॉल के ऊपर लटकाएं। रंगीन पेपर को फोल्ड करके फैन शेप में बनाएं और उसे सर्कल में जोड़कर वॉल पर लगाएं। बर्थडे पर यह लुक एकदम परफेक्ट लगेगा।
इसे भी पढ़ें-लिविंग रूम की दीवार बोल उठेगी, जब ये Wall Decor Items सजाएंगे आप!
पुराने पोस्टर और ग्रीटिंग कार्ड्स
क्लासिक लुक के लिए पुराने कार्ड्स या पोस्टर्स को फ्रेमिंग स्टाइल में दीवार पर लगाएं। बर्थडे पर नाम या उम्र को हाईलाइट करना हो तो पुराने गत्ते से कटिंग करें और उन्हें रंग कर वॉल पर लगा सकते हैं। अगर बर्थडे की कोई थीम है, तो उसी अनुसार मास्क, स्टार्स, कार्टून कैरेक्टर आदि कार्ड्स से बनाकर वॉल पर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Wall Decor Item: बोतल और थर्माकोल का इस्तेमाल कर ऐसे सजाएं घर का कोना
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों