हर कोई चाहता है, कि उसका घर सुंदर और अट्रैक्टिव दिखे। लेकिन आजकल बिना पैसा खर्च किए कहां, ही कुछ मिल पाता है। घर का कोई भी कोना सजाना हो, तो अच्छा खास पैसा लग जाता है।लेकिन अगर हम कहें कि आप घर के किसी कोने को आप बिना पैसा खर्च किए भी सजा सकत हैं , तो? आइए हम आपको बताएं बेहद आसान और क्रिएटिव डीआईवाई होम डेकोर आइडिया,जिसे आप सिर्फ टिशू पेपर,बलून और ग्लू से बना सकते हैं। जी हां, इसे आप बना लेंगे तो आपको महंगे शो पीस की जरूरत नहीं पड़ेगी, बस लगेगी तो थोड़ी सी मेहनत । चलिए जानते हैं इसे कैसे तैयार किया जा सकता है।
सामग्री
- टिशू पेपर
- बलून
- ग्लू -पानी में थोड़ा पता किया हुआ
- ब्रश
- एक्रेलिक कलर
- पिन
- बैटरी वाली एलईडी लाइट
विधि
- अपने पसंद के आकार का बलून फुला लें, ये आपके डेकोर को बेस देगा
- ब्रश की मदद से बलून की पूरी सतह पर पतला ग्लू लगाएं।
- टिशू पेपर के छोटे-छोटे टुकड़े करें और एक एक करके पूरे बलून पर चिपकाते जाएं।
- जब पूरी तरह से सतह ढक जाए, तो ऊपर से एक और ग्लू की परत लगा दें ताकि वो मजबूत बन जाए।
- इसे किसी साफ जगह पर 2 से 3 घंटे के लिए सूखने रख दें।
- अगर चाहें तो ग्लू की दो परतें लगाएं ताकि यह और मजबूत बनें।
- सूखने के बाद आप इसे अपने पसंदीदा रंगों से पेंट कर सकते हैं, डिजाइन बना सकते हैं।
- जब टिशू पेपर पूरी तरह सख्त हो जाए, तब एक पिन की मदद से बलून फोड़ दें।
- बलून हटते ही आपके पास एक सुंदर, हल्का और मजबूत होलो बॉल बन जाएगा।
- अब इसके अंदर बैटरी वाली फेयरी लाइट्स रखें और इसे कहीं भी हैंक कर दें।
आप चाहें तो एक साथ 3 से 4 बॉल्स बनाकर एक साथ हैंग कर सकते हैं। यह आपके घर को फेस्टिव वाइब देगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों