महिलाओं को फैशन करना बेहद पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं अक्सर अलग-अलग तरह की जूलरी खरीदती हैं। जब बात इयररिंग्स की हो तो फिर रुकने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। इयररिंग्स हर लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं। अगर आप भी इयररिंग्स पहनने की शौकीन हैं तो हम आपको घर पर ही सेफ्टी पिन से इयररिंग्स बनाने की जानकारी दे रहे हैं। यह न सिर्फ आसान है, बल्कि आपके लिए अनोखी और कस्टमाइज स्टाइल भी तैयार करता है। आइए जानते हैं घर पर खूबसूरत इयररिंग्स कैसे तैयार कर सकते हैं।
सेफ्टी पिन से इयररिंग्स बनाने की सामग्री
- दो सेफ्टी पिन
- कैंची
- पर्ल बीड्स यानी सफेद मोती (छोटी, मीडिया और बड़ी बीड्स)
- ग्लू
- ड्रॉप शेप बीड्स
- इयर स्टड-2
यह भी पढ़ें-बाथरूम के नल पर लगे हार्ड वाटर के दाग हटाने के लिए नींबू को इन तरीकों से करें इस्तेमाल
सेफ्टी पिन से इयररिंग बनाने की विधि
- सबसे पहले दो बड़े साइज के सेफ्टी पिन ले लें और इसे खोल दें।
- अब इसका लॉक वाला पार्ट कैंची से कट करके निकाल दें।
- नुकीला पार्ट भी कट करके निकाल दें।
- अब आप तीनों साइज की बीड्स निकाल लें।
- सबसे पहले एक साइड पिन में सबसे छोटा बीड्स डालें।
- फिर मध्यम आकार का तीन और फिर बड़े आकार का बीड्स डालें
- अब दूसरी तरफ भी ऐसा ही करें।
- अब सबसे आखिर में यानी नुकीले तरफ ग्लू लगा कर ड्रॉप शेप बीड्स लगाएं।
- दूसरी सेफ्टी पिन पर भी इसी प्रक्रिया का पालन करें।
- जब दोनों इयररिंग तैयार हो जाए तो आप सेफ्टी बिन के बीच वाले पार्ट जहां पर गोल छेद होता है वहां पर इयर स्टड लगा दें।
- अगर आप इयर स्टड नहीं लगाना चाहती हैं तो बाजार से छोटे छोटे टॉप्स खरीद कर वहां पर फिट कर सकती हैं।
- तैयार है सेफ्टी पिन से बना इयर रिंग
- सुनिश्चित करें कि सब कुछ ठीक से सेट हो गया है।
यह भी पढ़ें-दवाई के खाली रैपर से ऐसे डेकोरेट करें पुरानी बॉटल
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit:Dreamcraftswithhina/youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों