Diwali 2022: दिवाली का त्योहार भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लक्ष्मी पूजा करना बहुत शुभ होता है। यही कारण है कि दिवाली की रात हर कोई मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से पूजा करता है।
अगर आप भी दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो पहले यह जान लें कि पूजा के लिए कौन सा सामान जरूरी होता है। इस सामान के बिना मांलक्ष्मी की पूजा को पूरा नहीं माना जाता है।
भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की प्रतिमा
दिवाली की पूजा के दौरान घर में रखें लक्ष्मी गणेश की पूजा ना करके हर साल नई प्रतिमा खरीदी जाती है। लक्ष्मी पूजन के लिए सबसे जरूरी यही है कि आप नईमूर्ति जरूर खरीदें। यही कारण है कि दिवाली से पहले मार्केट में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की प्रतिमा बेची जाती हैं।
इसे जरूर पढ़ेंःDiwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश
कमल का फूल
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कमल का फूल जरूर इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में दिवाली के दिन पूजा करते वक्त कमल का फूल मां लक्ष्मी के चरणों में जरूरचढाएं।
लाल का कपड़ा
लाल रंग का कपड़ा भी दिवाली पूजन के लिए जरूर खरीदें। चौकी पर मांलक्ष्मीऔर भगवान गणेश जी की मूर्ति की पूजा लाल रंग के कपड़े पर रखकर ही की जाती है। आप भी इस बिंदु को दिवाली पूजन पर जरूर ध्यान में रखें।
पंचामृत का सामान
पंचामृत दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल मिलाकर बनाया जाता है। ऐसे में आप पंचामृत का सारा सामान लक्ष्मी पूजन के लिए पहले ही खरीद लें क्योंकिपंचामृत के बिना लक्ष्मी पूजा को अधूरा माना जाता है।
कौड़ी
दिवाली पूजन पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के सामने कौड़ी रखी जाती है। ऐसे में आप पूजा करते वक्त कौड़ी जरूर रखें।
फल और बताशे
दिवाली पूजन के लिए बताशों को भी जरूरी माना जाता है। आप पंचामृत के साथ-साथ बताशे भी पहले ही खरीद कर रख लें और पूजा के बाद घर के और आस पड़ोस के लोगों को प्रसाद के रूप में दें।
इसे जरूर पढ़ेंःDiwali Decoration 2022: दिवाली पर घर के हर कोने को लाइट्स से यूं सजाएं
दिवाली का त्योहार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। ऐसे में आप भी पूजा के लिए जरूरी सामान खरीदकर मां को जरूर प्रसन्न करें। साथ ही अगर आप दिवाली से जुड़ा कोई और उपाय जानना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: HerZindagi,Jagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों