इस साल 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली का त्योहार मनाया जाएंगा। दिवाली का त्योहार को लोग काफी धूमधाम से मनाते है। दिवाली आने से पहले ही लोग अपने घर की साफ सफाई करना शुरू कर देते है। ऐसे में इस दिवाली आप अपने घर को साफ करने के साथ घर को सजा भी सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप इस दिवाली अपने घर को लाइट्स से सजा सकते हैं।
आप आर्टिफिशियल लाइट वाले फूल का इस्तेमाल कर अपने घर को सजा सकते हैं। ऐसे में आपको लाइट वाले आर्टिफिशियल फूल खरीद कर लाना होगा। बता दें कि लाइट वाले फूल देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। इसे आप अपने घर के दरवाजों पर लगा सकते हैं।
आप अपने घर को दिये और मोमबत्ती की मदद से सजाएं। घर के बाहर के डेकोरेशन के साथ ही घर के अंदर हर एक कोने में आप दिये की मदद से घर को सजा सकते हैं। बता दे कि दिये देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। आप चाहें तो आप ट्रांसपेरेंट बाउल में दिये को रख सकते हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।
इसे भी पढ़ें :Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश
घर की सजावट के लिए आप कांच की बाउल को भी सजा सकते हैं। इसके लिए आप कांच के बाउल में पानी दें। अब गुलाब और गेंदे के फूलों की पत्तियां डालकर फ्लोटिंग कैंडल जला सकते हैं। आप इस क्राफ्ट को सेंटर टेबल या घर के किसी कोने में रख सकते हैं। इससे आपके घर में खूबसूरती के चार चांद लग जाएंगे। साथ ही यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है।
इसे भी पढ़ें :Diwali Decoration Ideas: कम बजट में दिवाली पर सजाना चाहते हैं घर, तो इन टिप्स को अपनाएं
आप अपने घर में स्ट्रिंग लाइट्स भी लगा सकते हैं। आप चाहें तो एक दिन के लिए लिविंग रूम में एक लंबा मिरर रख दें और इस पर स्ट्रिंग लाइट्स लगा दें। इससे आपका पूरा घर चमक उठेगा। यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता हैं। पर्दों पर भी स्ट्रिंग लाइट्स लपेट सकते हैं।
यह किसी खास काम से जुड़ी जगहों पर लगाई जाती है। जैसे किचन काउंटर पर काउंटर लाइट्स, डाइनिंग टेबल या बार काउंटर पर पेंडेंट लाइट्स, स्टडी टेबल पर टेबल लैंप या फ्लोर लैंप आदि। टास्क लाइटिंग देखने में काफी खूबसूरत होती हैं। आप इसे दिवाली के समय घर की सजावट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको हमारा ये आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।