Diwali 2022: 200 से 500 तक में मिल रहे इन सामान से सजाएं अपना घर

Diwali 2022: घर को सजाने के लिए सस्ता और सुंदर सामान लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। 

 
cheap home decoration items for diwali

Diwali 2022: दिवाली के आते ही हम सभी अपने घर की साफ-सफाई शुरू कर देते हैं। घर को अच्छा लुक देने के लिए साफ-सफाई के साथ-साथ नए सामान से सजाना भी जरूरी है।

अगर आप भी अपने घर के लिए नया सामान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए खास जानकारी लेकर आए हैं। दरअसल इन दिनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्मपर जमकर सेल चल रही है। चलिए जानते हैं 200 से 500 रुपये तक में मिल रहे घर सजाने के सामान के बारे में।

खरीदें शोपीस

home decoration item

घर को सजाने की बात हो और शोपीस को नजरअंदाज कर दिया जाए ऐसा कैसे हो सकता है। तस्वीर में नजर आ रहा सुंदर शोपीस एक अच्छा ऑप्शन है। खासबात यह है कि गणेश भगवान की तस्वीर घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में यह शोपीस 215 रुपये का मिल रहा है। वहीं वास्तव में इस शोपीस की कीमत 1000 रुपये है।

इसे भी पढ़ेंःDiwali 2022: दिल्ली की इन मार्केट से खरीदें घर सजाने का सस्ता सामान

दीवार पर लगाएं सुंदर सी घड़ी

clock

दीवारों को सजाने पर पूरे घर की लुक अलग दिखती है। अगर आप भी अपने घर की एक दीवार को खाली रखना चाहते हैं तो घड़ी खरीद सकते हैं। घड़ी से आपकी दीवारअच्छी भी लगेगी और खाली भी। फोटो में नजर आ रही घड़ी फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 399 रुपये में रही है। जबकि वास्तव में इस घड़ी की कीमत 1499 रुपये है। (Flipkart Sale 2022: फ्लिपकार्ट दे रहा है बंपर ऑफर)

7 घोड़े वाला फ्रेम

 hourse frame

7 घोड़े का फ्रेम घर के लिए बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में आप इस फ्रेम से भी अपना घर सजा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में 14/20 इंच का फ्रेमसिर्फ 159 रुपये में मिल रहा है। वास्तव में इस फ्रेम की कीमत 1999 रुपये है।

लगाएं सुंदर रैक

rack for home

रैक की मदद से भी आप अपने घर को सजा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि सुंदर रैक से आपका घर भी अच्छा लगेगा और रैक पर आप तरह-तरह का सामान भी रखपाएंगे। लकड़ी के इस रैक की कीमत 85 रुपये है लेकिन सेल में यह सिर्फ 399 रुपये में मिल रहा है।

इसे भी पढ़ेंःDiwali 2022 : क्लीनिंग से लेकर डेकोरेशन तक, दिवाली पर ये हैक्स आएंगे बेहद काम

खूबसूरत लाइट्स

home lights

आजकल लोग पूरे साल अपने घर में लाइट लगाना पसंद करते हैं। पत्तों वाली लाइट्स घर के किसी भी हिस्से को शानदार दिखा सकती है। मिंत्रा पर यह लाइट्स474 रुपये की मिल रही है। वास्तव में इन लाइट्स की कीमत 1500 रुपये है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चल रही सेल में ऐसे ही और भी कई सस्ते प्रोडक्ट्समिल जाएंगे। अगर आप किसी विशेष सामान के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Flipkart, Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP