दिवाली के दिन मुख्य रूप से मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का विधान है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी को विशेष रूप से प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं दिवाली के दिन माता लक्ष्मी जी के साथ भगवान कुबेर की भी पूजा करने की प्रथा है। ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी का वास उसी जगह पर होता है जहां कुबेर जी का पूजन किया जाता है। हिन्दू धर्म की मान्यतानुसार दिवाली में कुबेर पूजा का विशेष महत्त्व है। कहा जाता है कि भगवान कुबेर ही दिवाली पर धन की वर्षा कर सकते हैं , लेकिन बहुत कम लोग कुबेर पूजा की सही विधि और महत्त्व जानते हैं, आइए जानें दिवाली में कुबेर पूजा के महत्त्व और विधि के बारे में -
भगवान कुबेर को दुनिया के खजांची के रूप में पूजा जाता है हैं और भक्त धनतेरस और दिवाली के दिन उनसे धन वृद्धि की प्रार्थना करते हैं। पारंपरिक रूप से माना जाता है कि दिवाली के दिन और धनतेरस के दिन देवी लक्ष्मी के साथ उनकी पूजा करने से धन लाभ मिलता है । भगवान कुबेर का आशीर्वाद सौभाग्य, अच्छी आय और बेहतर व्यवसाय लाता है। भगवान कुबेर को मां लक्ष्मी का सेवक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यदि आप दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं और कुबेर जी की पूजा नहीं करते हैं ,तो आपको मां लक्ष्मी का सम्पूर्ण आर्शीवाद भी प्राप्त नही हो सकता है। वहीं दूसरी और ये भी कहा जाता है कि भगवान गणपति और मां लक्ष्मी के साथ कुबेर का पूजन अत्यंत फलदायी होता है घर में धन की वर्षा होती है। इसके अलावा भगवान कुबेर को आभूषणों का देवता भी माना जाता है और कहा जाता है कि अगर आप धन संबंधी परेशानियों से घिरे हुए हैं तो आप इस दिन कुबेर जी का पूजन करके धन संबंधी सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Home Cleaning Tips: दिवाली से पहले इस तरह आसानी से करें घर का हर कोना साफ
इसे जरूर पढ़ें: Home Cleaning Tips: त्यौहार आने से पहले घर के मंदिर की इस तरह करें सफाई
इस प्रकार मां लक्ष्मी और गणपति के पूजन के साथ भगवान् कुबेर का पूजन करना अत्यंत फलदायी होता है जिससे घर में धन की वर्षा होती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।