बिग बॉस सीजन 12 खत्म हो चुका है और इस सीजन की विनर बन चुकी हैं टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़। दीपिका कक्कड़ बिग बॉस हाउस में शुरु से लेकर आखिर तक बनी रहीं। फिनाले में उनका मुकाबला, शो में उनके सबसे अच्छे दोस्त पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत के साथ था। श्रीसंत को दीपिका शो में अपना भाई मानती थीं। शो में शुरू से लेकर आखिर तक दीपिका ने श्रीसंत को सपोर्ट किया और वही सपोर्ट उन्हें श्रीसंत से भी मिला। बिग बॉस हाउस में दीपिका केवल श्रीसंत को ही अपना दोस्त मानती थी और उन्हीं के साथ पुरा दिन बिताती थीं।
Read more: Bigg Boss 12 Winner: नहीं बन पाती दीपिका कक्कड़ ‘विनर’ अगर उनमें न होतीं ये 5 खूबियां
टास्क में भी दीपिका हमेशा श्रीसंत का ही साइड लेती थीं। श्रीसंत कुछ भी गलत करें दीपिका उन्हें समझाती थीं और उनके लिए काफी इमोशनल थीं। अब शो के खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट अपने-अपने घर जा चुके हैं और श्रीसंत भी केरल वापिस लौट चुके हैं।मगर, दीपिका अपने भाई श्रीसंत को काफी मिस कर रही हैं और इसी लिए उन्होंने अपने भाई के लिए एक इमोशनल मैसिज भी लिखा है।
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और श्रीसंत की एक तस्वीर पोस्ट की है और इस पर अपनी भाई श्रीसंत को एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है। दीपिका ने लिखा है, ‘’ यह मेरे लिय सबसे ज्यादा गर्व का पल है। क्योंकि टॉप 2 में श्रीपिका (श्रीसंत-दीपिका) थे। थैंक्यू भाई, मेरे साथ रहने के लिए। चाहे कैसे भी हालात हो, हम दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ रहे। ये हमारी सबसे बड़ी ताकत थी। घर में आपके साथ बिताया हुआ हर पल याद कर रही हूं। सबसे ज्यादा मुझे याद आ रहा है जब हम साथ में बैठ कर लंच और डिनर करते थे। मैं हूं और जिंदगीभर के लिए आपकी बहन रहूंगी। '
Read more: बिग बॉस हाउस के बिग सीक्रेट्स जान कर आप रह जाएंगी हैरान, कंटेस्टेंट्स ने लिया खुलासा
एक समय बिग बॉस में ऐसा आया था जब श्रीसंत, करण सिंह बोहरा और नेहा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे और जब दीपिका से सलमान ने पूछा कि तीनों में से किसी घर जाना चाहिए तो उन्होंने श्रीसंत का नाम लिया। श्रीसंत भी इस बात को सुन कर हैरान रह गए थे। हाला कि श्रीसंत उस वक्त बिग बॉस के सीक्रेट हाउस में चले गए थे। बाद में जब श्रीसंत की घर वापसी हुई तो वह दीपिका से काफी नाराज भी थे और कई दिनों तक उन्होंने दीपिका से ढंग से बात भी नहीं की थी। मगर, बात में दोनों के बीच की गलतफैमियां दूर होगई और दोनों ही वापिस से दोस्त बन गए।
दीपिका और श्रीसंत बिग बॉस सीजन 12 की शुरुआत से ही एक दूसरे के साथ नजर आए। इन दोनों की दोस्ती देख कर घर के दूसरे सदस्य बहुत चिढ़ते भी थे। घर के लोगों को प्रॉब्लम थी की दीपिका और श्रीसंत आपस में ही रहते हैं और किसी से बात नहीं करते।
मगर, घरवालों के लाख चिढ़ने पर और दोनों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने पर भी दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और पूरा सीजन एक दूसरे को सपोर्ट करते रहे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।