herzindagi
Different Ganesh idols fulfill different wishes on ganesh chaturthi

Ganesh Chaturthi 2020: घर में लाएं गणपति की ऐसी प्रतिमा, जो पूरी कर दे सारी मनोकामनाएं

गण‍पति की प्रतिमा अलग-अलग होती हैं और हर प्रतिमा घर में अलग तरह से खुशहाली लाती हैं और मनोकामनाएं पूरी करती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-08-20, 19:38 IST

गणेश चतुर्थी का उत्‍सव शुरू हो चुका है और इस बार भी हर कोई अपने घर गणपति लाने की तैयारी कर रहा है। मगर, क्‍या आप जानती हैं कि गण‍पति की प्रतिमा अलग-अलग होती हैं और हर प्रतिमा घर में अलग तरह से खुशहाली लाती हैं और मनोकामनाएं पूरी करती हैं। तो चलिए जानते हैं गणपति की कौन सी प्रतिमा किस तरह की मनोकामना पूरी करती है। 

इसे जरूर पढ़ें: Ganesh Utsav 2020: पंडित जी से जानें गणपति प्रतिमा स्‍थापना का शुभ मुहूर्त

Different Ganesh idols fulfill different wishes on ganesh chaturthi

संतान सुख के लिए 

अगर आप बहुत दिन से मां बनने का प्रयास कर रही हैं मगर, हर बार आप अपने प्रयास में विफल हो जाती हैं तो आपको अपने घर में गणपति का बाल स्‍वरूप लेकर आना चाहिए। भगवान गणेश के बाल स्‍वरूप की 10 दिन पूजा करनी चाहिए और प्रसाद में उन्‍हें मक्‍खन मिश्री चढ़ानी चाहिए। इससे आप की प्रेगनेंसी में जो भी दिक्‍कत हो रही होती है, वह ठीक हो जाएगी और आपको संतान सुख मिल जाएगा। इसलिए घर पर अगर इस बार गणपति ला रहीं हैं तो आपको गणपति का बाल स्‍वरूप ही लाना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें:  Ganesh Utsav 2020: पंडित जी से जानें राशि अनुसार कैसा रहेगा आपके लिए गणेश उत्‍सव

Different Ganesh idols fulfill different wishes on ganesh chaturthi

पढ़ाई लिखाई में सफल होने के लिए 

जिन घरों में पढ़ने लिखने वाले बच्‍चे होते हैं। उन्‍हें भी गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की स्‍थापना करनी चाहिए। मगर आपको बहुत ध्‍यान से गणेश प्रतिमा को चुनना चाहिए। अगर आपका बच्‍चा पढ़ाई में कमजोर है या उसका कोई एग्‍जाम आ रहा है। जिन बच्‍चों आर्ट एंड कलचर से प्‍यार होता है। उन लोगों अपने घर इस गणेश चतुर्थी नृत्‍य करते हुए गणेश जी की प्रतिमा को स्‍थामित करना चाहिए। भागवान गणेश की नटराज के आकार में प्रतिमाएं बाजार में खूब आती हैं आप इन्‍हे अपने घर में स्‍थापित कर सकती हैं। कनिपकम गणेश मंदिर के बारे में जानें 3 दिलचस्प बातें

Different Ganesh idols fulfill different wishes on ganesh chaturthi

घर में सुख शांति के लिए  

घर में अगर आपको सुख और शांति चाहिए तो भगवान गणेश की लेटी हुई यानी विश्राम करती हुई प्रतिमा या फिर अपने आसन पर विराजमान प्रतिमा को घर पर स्‍थापित करना चाहिए। अगर आप इस गणेश चतुर्थी भगवान गणेश की ऐसी प्रतिमा को घर पर स्‍थापित करेंगी तो आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी और अगर आपके घर किसी तरह का कोई कलेश होता है तो वह भी गणेश जी की प्रतिमा लाने से खत्‍म हो जाएगा। 

Different Ganesh idols fulfill different wishes on ganesh chaturthi

अच्‍छे गृहस्‍थ जीवन के लिए 

अगर आपके गृहस्‍थ जीवन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा और आप चाहती है कि आपके और अपके पति के बीच प्रेम बना रहे तो इस गणेश चतुर्थी अपने घर भगवान गणेश की सिंदूरी रंग की प्रतिमा लाएं और पूरे मन से उनकी पूजा करें। यह रंग गृहस्‍थ जीवन का रंग होता है। इसलिए इस गणेश चतुर्थी इसी रंग के गणेश जी की पूजा करिए। आपके और अपने पति के बीच के सारे मतभेद दूर हो जाएंगे और आप एक सुखी गृहस्‍थ जीवन बिता सकेंगे। 

 

आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए 

अगर आपके घर पर आर्थिक स्थिति सही नहीं है और हमेशा पैसों की कमी बनी रहती हैं तो इस गणेश चतुर्थी आपको गणेश जी की पीली रंग की प्रतिमा लानी चाहिए। अगर आप सच्‍चे मन से गणेश जी की अराधना करेंगी तो आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी। 

 

गणेश चतुर्थी की सभी लोगों को शुभकामनाएं। इसी तरह व्रत, तीज-त्‍योहार और धार्मिक कथाओं के बारे में जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।