herzindagi
what are the differences between detergent powder and detergent liquid in hindi

डिटर्जेंट पाउडर या लिक्विड डिटर्जेंट, किसका करें इस्तेमाल

डिटर्जेंट पाउडर और लिक्विड डिटर्जेंट को लोग एक ही समझते हैं। लेकिन इनमें कुछ अंतर होता है। 
Editorial
Updated:- 2023-01-04, 19:15 IST

कपड़ों की क्लीनिंग के लिए सबसे जरूरी होता है डिटर्जेंट। इन दिनों मार्केट में कई तरह के डिटर्जेंट अवेलेबल हैं। पाउडर से लेकर लिक्विड डिटर्जेंट काफी पॉपुलर हो रहे हैं। कुछ समय पहले तक जहां कपड़ों को धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल किया जाता था, वहीं अब पाउडर और लिक्विड डिटर्जेंट चलन में हैं।

आमतौर पर, इन दोनों को एक ही समझा जाता है, जबकि इन दोनों में कुछ अंतर होता है। यह सच है कि डिटर्जेंट पाउडर और लिक्विड डिटर्जेंट दोनों का काम ही कपड़ों को साफ करना होता है। लेकिन फिर भी इनकी पावर अलग-अलग होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको लिक्विड डिटर्जेंट और डिटर्जेंट पाउडर के बीच के अंतर के बारे में बता रहे हैं-

दागों के लिए डिटर्जेंट

detergent for dirty clothes

यूं तो पाउडर और लिक्विड डिटर्जेंट दोनों में ही दाग से लड़ने की क्षमता होती है, लेकिन उनकी प्रभावशीलता दाग के प्रकार पर निर्भर हो सकती है। मसलन, डिटर्जेंट पाउडर अधिक शक्तिशाली होते हैं और से मिट्टी, घास या मिट्टी के दाग को हटाने में काफी मददगार होते हैं।( दीवार पर लगे चाय के दाग को इस तरह करें क्लीन)

वहीं, लिक्विड डिटर्जेंट का उपयोग आपके दिन-प्रतिदिन की वस्तुओं पर ग्रीस या तेल के दाग के लिए सबसे अच्छा होता है, लेकिन ये मिट्टी या घास के दाग को उतनी अच्छी क्षमता से साफ नहीं करते हैं।

पैसों में अंतर

money difference between detergent powder and detergent liquid

वहीं, लिक्विड डिटर्जेंट और डिटर्जेंट पाउडर दोनों की कीमत में भी काफी अंतर होता है। अगर आप बजट कॉन्शियस हैं तो ऐसे में डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करना यकीनन काफी अच्छा माना जाता है। वहीं, लिक्विड डिटर्जेंट अपेक्षाकृत अधिक महंगे होते हैं।

वॉशिंग मशीन के लिए डिटर्जेंट

detergent for washing machine

इन दिनों लोग कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं। लोग वॉशिंग मशीन में डिटर्जेंट पाउडर और लिक्विड डिटर्जेंट दोनों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वॉशिंग मशीन के लिए लिक्विड डिटर्जेंट को अधिक अच्छा माना जाता है। दरअसल, लिक्विड डिटर्जेंट पानी में आसानी से घुल जाता है और पानी चाहे ठंडा हो या गर्म, यह दोनों ही तापमान पर अच्छी तरह काम करता है।

वहीं, डिटर्जेंट पाउडर ठंडे पानी मे अच्छी तरह डिसॉल्व नहीं होते हैं और यह कपड़ों पर रह जाते हैं। जिससे आपको बाद में परेशानी होती है। वहीं, अगर आप हाथों से कपड़े वॉश कर रही हैं तो ऐसे में आप डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-10 रुपये के साबुन से किया जा सकता है पूरे बाथरूम को साफ, जानें कैसे

हार्ड वाटर के लिए डिटर्जेंट

hard water detergent

अमूमन कपड़ों को धोने के लिए हम सभी नल के पानी का इस्तेमाल करते हैं, जो वास्तव में हार्ड वाटर होता है। इस पानी में कपड़े धोने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, इसकी सामग्री हार्ड वॉटर में मौजूद मिनरल्स के साथ प्रतिक्रिया नहीं करती है और इसलिए इनका इस्तेमाल करना काफी अच्छा होता है।

इसे जरूर पढ़ें-होममेड डिटर्जेंट पाउडर आप भी बना सकती हैं, जानिए कैसे

हालांकि, आप हार्ड वाटर में कपड़े धोते समय डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग भी कर सकती हैं, लेकिन कपड़ों की सही तरह से सफाई के लिए आपको अधिक डिटर्जेंट की आवश्यकता होगी।

तो अब आपको भी लिक्विड डिटर्जेंट और डिटर्जेंट पाउडर के बीच के अंतर के बारे में पता चल गया होगा। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, pixabay

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।