सावन का महीना हिंदुओं में बहुत महत्व रखता है और इस महीने में बहुत सारे तीज त्योहार होते हैं, साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी होते हैं। ऐसे में भगवान शिव के इस प्रिय महीने में उन्हें प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त बहुत सारी चीजें उन्हें अर्पित करते हैं। मगर शिव जी के प्रिय फल धतूरे का महत्व ही अलग है।
सावन के महीने में शिव जी को नियमित ही लोग धतूरा चढ़ाते हैं। यह फल बहुत ही जहरीला होता है, वास्तु और धार्मिक महत्व के अनुसार धतूरा बहुत ही शुभ होता है। धतूरे के पेड़ का तिनका-तिनका मनुष्य के लिए शुभ होता है।
इस बारे में हमारी बात उज्जैन के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा से हुई। पंडित जी कहते हैं, 'धतूरे को शिव जी का सबसे प्रिय फल कहा गया है और इसे मनुष्य प्रसाद के रूप में ग्रहण नहीं कर सकते हैं, लेकिन अपने पास प्रसाद के तौर पर रख सकते हैं।'
चलिए हम आपको धतूरे से जुड़े कुछ उपाय एवं टोटके बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- Astro Tips: तुलसी की पत्तियों के साथ भूलकर भी न करें ये 6 काम, हो सकते हैं कंगाल
धतूरे की जड़ के उपाय
धतूरे की जड़ को धन संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप सोमवार के दिन यदि धतूरे की जड़ को अपने बाएं हाथ की कलाई में बांध लें, तो आपकी बहुत सारी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा। यदि आपको किसी से भय लगता है तो अश्लेषा नक्षत्र में धतूरे की जड़ को घर में लाकर रख लें। ऐसा करने से आपको जिस भी चीज से भय लगता वह लगना बंद हो जाएगा।
धतूरा का पौधा घर में लगाने से क्या होता है?
धतूरे का पौधा बहुत ही आसानी से घर में लग सकता है। यह बहुत ही शुभ माना गया है क्योंकि यह भगवान शिव को अति प्रिय है। खासतौर पर यदि आप घर पर काले धतूरे का पौधा लगाती हैं, तो इसे और भी अधिक शुभ माना गया है। सावन का महीना धतूरे का पौधा लगाने के लिए सबसे अच्छा महीना है। काला धतूरा आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देगा।
इसे जरूर पढ़ें- तुलसी को किस रंग की चुनरी अर्पित करनी चाहिए, पंडित जी से जानें
शिव जी पर चढ़े पुराने धतूरे का क्या करें?
शिव जी पर चढ़े पुराने धतूरे को गंगा में प्रवाहित कर दें या फिर प्रसाद के तौर पर अपनी तिजोरी के अंदर रख लें। शिव जी का धतूरा आप घर के मुख्य द्वार पर लटका भी सकती हैं। जब धतूरा पूरी तरह से सूख जाए तो आप इसे दूसरे धतूरे से बदल सकती हैं। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है।
घर में धतूरे का पौधा कहां लगाएं?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धतूरे को कभी भी तुलसी के पौधे के साथ नहीं लगाना चाहिया। भगवान शिव को भी तुलसी अर्पित नहीं की जाती है, इसके पीछे एक धार्मिक कथा है। यदि आप घर में धतूरे का पौधा लगाने जा रही हैं तो बेस्ट होगा कि आप उसे पूर्व दिशा में लगाएं , क्योंकि यह दिशा भगवान शिव जी की दिशा होती है। इस दिशा में बैठ कर शिव जी की आराधना भी की जाती है।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों