Dev Uthani Ekadashi 2022: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह एकादशी देवोत्थान या प्रबोधनी एकादशी के नाम से भी प्रसिद्ध है। इस साल देवउठनीएकादशी 4 नवंबर, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। हिन्दू धर्म में देवउठनी एकादशी को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी के साथ ही चातुर्मास और भगवान विष्णु की निद्रा पूर्ण हो जाती है।
हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने बताया कि इस एकादशी के दिन की गई पूजा सौ गुना फल देती है और व्यक्ति को 1000 यज्ञों के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही हमारे एक्सपर्ट ने देवउठनी एकादशी की संपूर्ण पूजा विधि भी बताई जो आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें:देवउठनी एकादशी 2022 मुहूर्त (Dev Uthani Ekadashi 2022 Muhurat)
देवउठनी एकादशी के दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने के लिए भी कहा गया है। इन बातों की अनदेखी करने से न सिर्फ आपकी पूजा खंडित हो सकती है बल्कि आपको भयकर पाप का भागी भी बना सकती है।
इसे जरूर पढ़ें:Dev Uthani Ekadashi 2022 Vrat Katha: देवउठनी एकादशी की इस पावन कथा का श्रवण सुख समृद्धि लाएगा आपके भवन
तो ये थी देवउठनी एकादशी की संपूर्ण पूजा विधि और सावधानियां। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। धर्म और त्यौहारों से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए रहें जुड़े हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।