एक महत्वपूर्ण कहानी जो ट्रेलर के आने के बाद से ही चर्चा में है। जी हां हम दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक की बात कर रहे है। दीपिका की फिल्म मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित, छपाक मालती की कहानी है, जो एक एसिड हमले से पीड़ित है और उसके जीवन में बदलाव आता है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के लिए 'छपाक' का ट्रेलर उनके जीवन से जुड़ी कड़वी यादों को भी सामने लाता हैं। क्योंकि रंगोली चंदेल भी एसिड अटैक का सामना कर चुकीं हैं। जिसने उनके जीवन को बदल दिया था। बुधवार 8 जनवरी को कंगना ने 'छपाक' बनाने के लिए दीपिका और फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार का आभार व्यक्त किया है। रंगोली ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कंगना 'छपाक' के ट्रेलर पर अपनी राय देती हुई नजर आ रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें:कंगना जल्द ही कर सकती हैं शादी, अपने पार्टनर के बारे में कही ये बातें!
रंगोली ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कंगना छपाक के ट्रेलर पर अपनी राय देती नजर आ रही हैं। कंगना यह बताती नजर आ रही हैं कि फिल्म के ट्रेलर ने उनके परिवार और उनकी बहन रंगोली पर हुए एसिड हमले की याद दिला दी। कंगना ने एसिड हिंसा पर फिल्म छपाक बनाने के लिए दीपिका और मेघना को शुक्रिया किया। पंगा एक्ट्रेस ने प्रार्थना की और आशा व्यक्त की कि नए साल में, एसिड की बिक्री बंद हो जाएगी और समाज में चीजें बेहतर होगीं। कंगना ने यहां तक कहा कि छपाक अपराधियों के चेहरे पर एक तंग थप्पड़ है।विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' से लेकर कंगना रनौत की 'थलाइवी' तक, साल 2020 में दिखेगा इन 5 एक्ट्रेसेस का जलवा
The pain still lingers. Our family thanks team #chhapaak for a story that needs to be told! @deepikapadukone @meghnagulzar @foxstarhindi pic.twitter.com/drKN3i6GSP
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 8, 2020
रंगोली ने वीडियो शेयर किया और लिखा, “दर्द अभी भी मौजूद है। हमारा परिवार टीम #chhapaak को कहानी शेयर करने के लिए धन्यवाद देता है। इसे बताना जरुरी है। @deepikapadukone @meghnagulzar @foxstarhindi।”जब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, तो रंगोली ने शेयर किया था कि कैसे यह उसकी अपनी कहानी की याद दिलाता है और उल्लेख किया है कि यह एक कहानी है जिसे बताने की जरूरत है।
A character that will stay with me forever...#Malti
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 25, 2019
Shoot begins today!#Chhapaak
Releasing-10th January, 2020.@meghnagulzar @foxstarhindi @masseysahib pic.twitter.com/EdmbpjzSJo
छपाक, लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है, जो एक एसिड अटैक सर्वाइवर है। दीपिका फिल्म का प्रचार कर रही हैं और ऐसा लग रहा है कि कंगना और उनकी बहन ने वीडियो के साथ टीम छपाक को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। फिल्म छपाक में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी भी हैं, इस फिल्म के साथ दीपिका एक निर्माता भी बन रही हैं। छपाक को 10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ किया जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें:प्रियंका चोपड़ा से लेकर कंगना रनौत तक, 2019 में इन बॉलीवुड सेलेब्स के साथ हुईं Controversies
View this post on Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों