ह्यूमन वैक्स स्टैचू के लिए फेमस मैडम तुसाद म्यूजियम में वैसे तो कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेसेस के मोम के स्टैचू हैं मगर, 14 फरवरी को लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण के वैक्स स्टैचू से पर्दा उठाया गया है। यह काम खुद दीपिका पादुकोण ने अपने हाथों से किया। दीपिका पादुकोण अपने हसबैंड रणवीर सिंह के साथ एक दिन पहले ही लंदन पहुंची थीं। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दीपिका पादुकोण अपने वैक्स स्टैचू को ओपन करते नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
अपने वैक्स स्टैचू को देख दीपिका पादुकोण के चेहरे पर उतनी ही खुशी झलक रही है जितनी उन्हें अपनी फिल्म के हिट होने पर होती है। दीपिका के साथ उनके पति रणवीर सिंह भी इस दौरान मौजूद थे और जैसे ही वैक्स स्टैचू आपेन हुआ वह कंफ्यूज हो गए कि असली दीपिका कौन है। दीपिका का वैक्स स्टैचू उनसे हू-ब-हू मिलता जुलता है। तो चलिए आपको दिखाते हैं दीपिका पादुकोण के वैक्स स्टैचू की झलक।
कैसा दिखता है स्टैचू
दीपिका पादुाकोण के वैक्स स्टैचू ने व्हइट कलर की स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना है और साथ एक लॉन्ग व्हाइट केप भी पहना है। दीपिका के वैक्स स्टैचू के बाल ओपन हैं और कानों में उन्होंने डायमंड के ईयरिंग पहने रखे हैं। दीपिका का स्टैचू साइड फेस किए हुए है और स्टैचू का एक हाथ कमर में हैं।
स्टैचू देख कर ऐसा लग रहा है जैसे वास्तव में दीपिका पादुकोण फोटोग्राफर्स के लिए पोज दे रही हैं। दीपिका वैक्स स्टैचू इतना वास्तविक लग रहा है कि उनके चेहरे के डिम्पल्स तक नजर आ रहे हैं।
स्टैचू देख कर दीपिका ने क्या कहा
स्टैचू ओपन होते ही दीपिका और रणवीर के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। रणवीर दीपिका के स्टैचू को देख कर बोले ‘यह तुम्हारी जुड़वा बहन है क्या’ यह सुनकर वहां खड़े सभी लोग हंस पड़े। इसके बाद जब रणवीर से पूछा गया कि आपको दीपिका का स्टैचू कैसा लगा तो वह बोले, ‘क्या मैं इसे घर ले जा सकता हूं।’
रणवीर की बात का जवाब देते हुए दीपिका ने कहा, ‘बेबी, अब आपको जब मेरी बहुत याद आए और आपके पास न हूं तो आपको कहां आना? यह अब आपको पता चल गया न ?’ इसके बाद दीपिका ने अपने स्टैचू को टच कर के भी देखा। दीपिका को अपने वैक्स स्टैचू में सबसे अच्छे अपने बाल लगे। वह बार-बार उसे टच करके देख रही थीं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों