हमारी नजरों में बॉलीवुड स्टार्स की इमेज ऐसी होती है की उनकी कोई भी रोचक बात हमें आकर्षित करती है। कई बार उनकी कुछ आदतें या हरकते हमें चौका जाती है। फिलहाल में ऐसी ही एक खबर सामने आई है जो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण से जुड़ी हुई हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Divorce के बाद नहीं टूटा इन 8 बॉलीवुड कपल्स का रिश्ता, दोस्ती अभी भी है कायम
वैसे टॉप एक्ट्रेस होने के बावजूद दीपिका स्टारडम से दूर रहती हैं और अपनी रुटीन लाइफ में आम लोगों की तरह जीवन जीती हैं। इस बात का खुलासा हाल ही में उनकी एक दोस्त ने किया है। दीपिका असल जिंदगी में कैसी हैं, ये जानने के इच्छुक उनके फैंस को दीपिका की बेस्ट फ्रेंड स्नेहा रामचंदर ने सरप्राइज एक दिया है। फ्रैंडशिप डे से पहले स्नेहा ने दीपिका के लिए एक प्यारा सा नोट शेयर किया है।
दीपिका की वेबसाइट पर उनकी एक खास दोस्त स्नेहा रामचंदर ने एक नोट लिखा। इस नोट में दीपिका की दोस्त ने इस बात का जिक्र किया कि दीपिका अकसर जब भी होटल से चेक-आउट करती हैं तो वहां से अपने फेवरेट शैंपू की बॉटल्स साथ में ही कैरी कर लेती हैं।
स्नेहा इस नोट में लिखती हैं ‘क्या आप ऐसे किसी इंसान को जानते हैं जिनकी मौजूदगी आपको एक गर्माहट देती है। कोई ऐसा जिसके साथ आप घंटों बातें कर सकते हो और हमेशा बात करते खुश रहते हो। 'कोई ऐसा जो ज्यादा ही ऑर्गेनाइज हो। वो आपके साथ आपका घर खुशी से ऑर्गेनाइज करे। क्या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हो जो चोरी करता है। मेरा मतलब है जब वह ट्रैवल करेगी तो होटल से आपके पसंदीदा शैम्पू की बोतलें कलेक्ट करेगी, क्योंकि आप जानते हैं वो ऐसा करेगी क्योंकि उसे वह बहुत पसंद हैं। मैं करती हूं, मेरी दोस्त दीपिका भी। हमारे बेहतरीन दिन।’
इससे पहले भी दीपिका एक टीवी शो के इंटरव्यू में रैपिड फायर राउंड के दौरान बता चुकी हैं कि वह एक काम करती हैं होटल से चैक आउट करने से पहले। दीपिका अपने करियर में इस समय बेहतरीन मुकाम पर हैं। दीपिका पादुकोण से जानिए परफेक्ट आम्लेट बनाने की रेसिपी।
रणवीर सिंह और दीपिका ने साल 2018 में नवंबर 14 और 15 तारीख को सिंधी और कोंकणी रीति रिवाजों से इटली में शादी की था। रणवीर सिंह और दीपिका ने 5 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी की थी। रणवीर के साथ शादी के बाद फैंस अकसर इन दोनों को साथ देखना बहुत पसंद करते हैं।दीपिका और रणवीर की ये 5 रोमांटिक तस्वीरें जिन्हें बार-बार देखना चाहेंगी आप।
इसे जरूर पढ़ें:भावनाओं में बह कर दीपिका कर गईं कुछ ऐसा काम कि खुल गई उनकी शादी की पोल
वर्कफ्रेंट की बात करें तो दीपिका इस समय मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ की तैयारियों में जुटी हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट विक्रांत मैसी हैं। वहीं उनके फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वो कुछ दिनों पहले इस फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली में थीं। छपाक मूवी दीपिका के करियर की सबसे चैलैंजिंग फिल्म है, क्योंकि इस फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सरवाइवर के किरदार में नजर आएंगी। इसमें वो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं।दीपिका के चेहरे पर दिखेंगे एसिड अटैक के निशान, जानें फिल्म के बारे में।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों