गीजर का इस्तेमाल करते वक्त थोड़ी सी भूल भी हमारे ऊपर भारी पड़ सकती है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया मुंबई के घाटकोपर से जहां बाथरूम में एक कपल का शव मिला है। कपल की मौत को लेकर अभी तक कोई स्पष्टा नहीं मिली है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों की मौत गीजर की वजह से ही हुई है। इसी खबर को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपने घर के गीजर की जांच कर सकते हैं।
गैस गीजर से क्यों है खतरा?
गैस गीजर पानी को गर्म करने के लिए ऑक्सीजन कंज्यूम करता है। ऐसे में खराब हवादार बाथरूम में गीजर सारी ऑक्सीजन को उपभोग कर लेता है जिससे सांस लेने के लिए हमें कार्बन मोनोऑक्साइड कंज्यूम करनी पड़ती है। यही कारण है कि गैस गीजर को इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ेंःगीजर खरीदते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें
गैस गीजर की ऐसे करें जांच
- गैस गीजर से जुड़ी सबसे आम खराबी यही है कि अक्सर बाथरूम में घुटन होने लग जाती है। अगर आपको भी गैस गीजर चलाने के बाद दिक्कत होती है तो उसका हल निकाले क्योंकि यह सांस लेने में परेशानी कर सकता है।
- गैस गीजर में अगर किसी भी तरह की बदबू या लीकेज नजर आ रहा है तो भी उसका इस्तेमाल ना करें।
- बिजली के सामान की प्रामाणिकता ISI मार्क से होती है। ऐसे में खरीदने से पहले मार्क है या नहीं इसकी जांच भी जरूर करें।
- गीजर का इस्तेमाल करते वक्त बिजली का झटका लगना भी एक ऐसा बिंदु है जो खराबी की ओर इशारा करता है।
गीजर इस्तेमाल करते समय रखें ध्यान
कुछ समय के लिए गीजर को हम बंद कर देते हैं। ऐसे में अगर आप लंबे समय के बाद गीजर को चला रहे हैं तो मैकेनिक की मदद से इसकी जांच करवाएं। सभी वायर सही हैं या नहीं? गीजर कही से चटका तो नहीं है? ऐसे सभी सवालों के जवाब मिल जाने के बाद ही गीजर को इस्तेमाल करना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःपानी गर्म करते समय गीजर ना दे झटका इसके लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स
अगर आपका गीजर किसी भी हिस्से से टपक रहा है तो यह भी साफ करता है कि गीजर में कोई ना कोई खराबी है। खराब गीजर का इस्तेमाल आपके लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है।
तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से गीजर की जांच कर सकते हैं। गीजर के अलावा किसी और तरह की ट्रिक से जुड़ी जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों