सर्दियां आने को हैं और इस समय कई लोगों ने गर्म पानी से नहाना शुरू कर दिया है। ये वो समय है जब सुबह सवेरे उठना थोड़ा सा मुश्किल लगता है और अलसाई सी नींद में ठंडे पानी से नहाने का मन नहीं करता। अब धीरे-धीरे तापमान गिरेगा और गीजर जैसे वॉटर हीटर की सेल काफी बढ़ेगी। सर्दियों में वॉटर हीटर और रूम हीटर के कारण बिजली का बिल भी बहुत बढ़ जाता है और इसे लेकर भी लोग परेशान होने लगते हैं।
वॉटर गीजर की बात करें तो हमेशा ही इसे इससे जुड़ी घटनाओं की खबरें आती रहती हैं। अगर देखा जाए तो ये जितना सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। इस डिवाइस में बहुत हाई तापमान, पानी और बिजली सब कुछ इन्वॉल्व होता है और ऐसे में सुरक्षा का खतरा तो बना ही रहेगा।
ऐसे में क्यों ना हम गीजर से जुड़े कुछ सेफ्टी टिप्स के बारे में जान लें।
1. गीजर के तापमान की सेटिंग्स हमेशा चेक करें
आपका गीजर कितना गर्म हो रहा है इसकी जानकारी हमेशा रखें। इसे मॉनीटर करना इसलिए जरूरी है क्योंकि गीजर अगर खराब होने लगे तो उसका तापमान आपकी सेटिंग्स के परे खुद ही बढ़ने लगता है। आपको गीजर सेटिंग्स को 45-50 डिग्री के बीच ही रखना चाहिए।
अगर आप इससे ऊपर सेटिंग रखती हैं तो हो सकता है कि हाई तापमान को पुराने मॉडल वाले गीजर सहन ना कर पाएं और थोड़े दिनों में गीजर का पाइप मेल्ट होने से लेकर अंदर की वायरिंग खराब होने तक की समस्याएं आने लगें।
इसे जरूर पढ़ें- गीजर खरीदते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें
2. गीजर के पास कोई ज्वलनशील चीज़ ना रखें
हां मैं जानती हूं कि कोई पेट्रोल, डीजल या माचिस जैसी चीज़ें गीजर के पास नहीं रखता है, लेकिन कई बार बाथरूम में इस्तेमाल होने वाला काफी सामान ज्वलनशील होता है जैसे कुछ खास तरह के टोनर, एसिड आदि। ऐसी चीज़ें किसी भी समय खतरे का कारण बन सकती हैं।
भले ही ऐसी चीज़ आपकी कितनी भी जरूरत की हो, लेकिन आपको उसे गीजर से दूर रखा चाहिए।
3. बाथरूम में वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखें
गीजर चाहे जैसा भी हो आपके बाथरूम में वेंटिलेशन की सुविधा होनी चाहिए। इसका कारण ये है कि कई वॉटर हीटर पानी गर्म करते समय गैस लीकेज कर सकते हैं। अगर किसी के बाथरूम में गैस वॉटर हीटर ही है तब तो उसे बहुत ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ऐसे हीटर किसी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
अगर आप इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर भी यूज कर रही हैं तो भी ये जरूरी है कि उसके वेंट्स को ठीक तरह से देखा जाए।
4. बिना सर्विसिंग के गीजर यूज ना करें
आपने पिछले साल के बाद से अगर गीजर यूज नहीं किया है तो बिना सर्विसिंग के आप गीजर का इस्तेमाल ना करें। ये जरूरी है कि आप गीजर की सर्विसिंग हर छह महीने में करवाएं। बिना सर्विसिंग वाले गीजर एक्सीडेंट का कारण बन सकते हैं। अगर गीजर में पहले से ही कोई खराबी आ रही है तो वो सर्विसिंग के समय ही पता चल जाएगी और ऐसे में आपकी सुरक्षा बढ़ जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें- गर्म पानी दूर करेगा महिलाओं की 10 परेशानी, एक्सपर्ट से जानें कैसे
5. सबसे जरूरी टिप्स
गीजर को हमेशा प्रोफेशनल से ही इंस्टॉल करवाएं। ये आपको समझना होगा कि वॉटर हीटर या गीजर बहुत ही रिस्की डिवाइस होता है और इसमें एक गलती शॉर्ट सर्किट या किसी बड़े एक्सीडेंट को न्योता दे सकती है।
गीजर को बहुत लंबे समय तक ऑन करके ना रखें। भले ही आपका गीजर ऑटोमैटिक हो, लेकिन उसे बहुत लंबे समय तक ऑन रखने से उसकी कॉइल जलने का खतरा होता है।
गीजर के इनलेट और आउटलेट पाइप्स को बहुत ध्यान से चेक करवाएं। कई बार किसी एक पाइप में खारा पानी जमने के कारण पानी गर्म नहीं होता है और ऐसे में ना सिर्फ इलेक्ट्रिसिटी जाया होगी बल्कि गीजर के पार्ट्स के खराब होने की गुंजाइश भी बढ़ेगी।
गीजर इस्तेमाल करना सुविधा तो देता है, लेकिन इसके साथ ही सतर्क रहने की भी बहुत जरूरत है। आपका इस मामले में क्या ख्याल है ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: india deets/ Homify/ Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों