इन देशों में गलत माने जाते थे ये रीति-रिवाज, खुलकर हंसना भी पड़ सकता था भारी

Social Customs Around the World: क्या आपने सुना है कि कहीं अंगूठा उठाना या हंसने पर एतराज जताया गया हो? शायद आपको थोड़ा अजीब लगे..लेकिन एक वक्त ऐसा था जब देश में इस तरह की बातों को अपमानजनक माना जाता था। 

 
customs that were offensive

हर इलाके, जाति, धर्म का शादी को लेकर अलग तरह का रिवाज होता है। कई रिवाज को देखकर हमें अच्छा लगता है और कई रिवाज को देखने के बाद हमें लगता है कि आखिर ये रिवाज क्यों माने जा रहे हैं। वहीं कई अजीबो-गरीब रिवाज भी होते हैं जिन्हें सुनकर शायद आपको हंसी आ जाए।

जी हां, आज हम कुछ ऐसे ही अजीबो-गरीब रिवाज के बारे में बात करेंगे, जिसे सुनने के बाद आपके मुंह से निकलेगा...कि लेकिन क्या ऐसा क्यों.....। जी हां, कौन जानता था कि दुनिया के कुछ हिस्सों में अंगूठा ऊपर उठाना, मुंह खोलकर हंसना या बाएं हाथ का इस्तेमाल करना असभ्य और अपमानजनक माना जाएगा।

यह सुनकर रह गए न हैरान....., लेकिन यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बिजनेस इनसाइडर ने हाल ही में ऐसे रीति-रिवाजों के बारे में बताया है, जिन्हें अमेरिका में गलत माना जाता था। इसलिए छुट्टी पर जाने से पहले, इन रिवाजों के बारे में जरूर जान लें, ताकि बाद में किसी भी तरह की शर्मिंदगी आपको न उठानी पड़े।

टैक्सी के आगे वाली सीट पर बैठना माना जाता है गलत

क्या आपने कभी सुना है कि टैक्सी के आगे वाली सीट पर बैठना गलत हो सकता है? जी हां ऐसा है.... ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के कुछ हिस्सों में सवारी का आगे बैठाना असभ्य माना जाता है। हालांकि, अमेरिका में कैब के पीछे वाली सीट पर बैठना आम बात है, लेकिन ड्राइवर वाली सीट पर बैठना थोड़ा गलत हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-10 महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन की याद में हाथ से लिखी नोट किया साझा

टिप देने का यह रिवाज माना जाता है गलत

Customs for offensive

हम जब भी किसी भी रेस्टोरेंट जाकर खाना खाते हैं, तो खुशी में वेटर को टिप जरूर देते हैं, लेकिन अगर आप जापान या कोरिया में ऐसा करेंगे तो आपके ऊपर भारी पड़ सकता है। जी हां, आपने सही सुना खाना खाने के बाद गलती से भी मेज पर टिप न रखें। हालांकि, दूसरे देशों में टिप आराम से दी जा सकती है, लेकिन जापान में एक रूल है कि जब एक वेटर को उनकी मेहनत का पैसा दिया जा रहा है, तो अलग से टिप देने की कोई जरूरत नहीं है।

मुंह खोलकर हंसना पड़ सकता है भारी

Customs rules in world

यह तो पहले हुआ करता था लड़कियों को तेज आवाज में हंसना नहीं चाहिए। धीमी आवाज में बात करनी चाहिए...लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है कि किसी देश में मुंह खोलकर हंसना हर इंसान के लिए भारी पड़ सकता है?

अगर नहीं, तो जापान में इस बात का ध्यान रखें, क्योंकि यहां खुलकर हंसनाभारी पड़ सकता है। साथ ही, जापान में हंसी जो आपके मोती जैसे गोरेपन को उजागर करती है, असभ्य माना जाता है और खुले मुंह से खाने पर भी एतराज जाहिर किया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-Universal Day of Culture: देश-विदेश में हैं शादी से जुड़े ये 5 अजीबो-गरीब रिवाज

सवाल पूछना पड़ सकता है भारी

customs that were offensivse

क्या आप भी लोगों से यह सवाल पूछते हैं कि आप क्या करते हैं? तो थोड़ा ठहर जाएं...क्योंकि यह नीदरलैंड में पूछना भारी पड़ सकता है। वहां के लोगों को लगता है कि यहां लोगों को लगता है कि यह उन्हें धोखा देने का एक तरीका है। साथ ही, आप किसी भी व्यक्ति से आप ऐसे सवाल नहीं पूछ सकते हैं, जिससे आप अभी-अभी मिले हैं....कि उनका वेतन क्या है और वो क्या करते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP