अगर आप बतौर उम्मीदवार जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो इस दौरान कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। इंटरव्यू में कई सवाल ऐसे पूछ लिए जाते हैं जिनका जवाब देते समय न केवल घबराहट हो जाती है बल्कि बोलते वक्त आवाज भी अटकने लगती है। ऐसे में इंटरव्यू देते समय इन गलतियों को भूलकर भी नहीं दोहराना चाहिए।

1. कंपनी के कल्चर के बारे में ऐसे जानें?
जिस कंपनी में आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं, सबसे पहले उसके बारे में जानना जरूरी है। अपने मिशन और विजन के साथ उस कंपनी के कल्चर के बारे में जानने के लिए कंपनी के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो कंपनी में काम करता है, तो आप उनसे भी कंपनी के बारे में पूछ सकते हैं। यह आपको इंटरव्यू राउंड के दौरान कंपनी के बारे में सवालों के जवाब देने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें: इंटरव्यू में इन गलतियों की वजह से नहीं मिलती है नौकरी, सैलरी में हो सकता है हजारों का नुकसान
2. उम्मीदवार की नेतृत्व क्षमता कैसे जान सकते हैं?
अक्सर इंटरव्यू में उम्मीदवार को काल्पनिक स्थितियां दी जाती हैं और उनसे पूछा जाता है कि वे उस हालत में क्या कर सकते हैं। यह उम्मीदवारों की नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की क्षमता और ईमानदारी को आंकने के लिए किया जाता है। ऐसे में प्रश्नों का उत्तर देते समय अपनी सत्यनिष्ठा बनाए रखने के लिए ईमानदार बने रहने की आवश्यकता होती है।
3. इंटरव्यू की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
इंटरव्यू की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका है कि आप नियमित तौर पर एक इंटरव्यूअर्स की तरह सोचें और जो भी सवाल मन में आएं, उन्हें लिख लें। किसी भी इंटरव्यू में सफल होने की मंत्र उन सभी संभावित प्रश्नों के उत्तर जानने में ही है, जिनसे एक इंटरव्यू में सामना करने की उम्मीद की जा सकती है।
4. नौकरी के बारे में आपकी क्यों दिलचस्पी है?
अक्सर इंटरव्यू के दौरान इस प्रकार के सामान्य प्रश्न इंटरव्यू में पूछे जाते हैं, जैसे- क्या आप मुझे अपने बारे में बता सकते हैं, आप हमारी कंपनी के बारे में क्या जानते हैं? इस नौकरी के बारे में आपकी क्यों दिलचस्पी है, आपकी वेतन आवश्यकताएं क्या हैं आदि। ऐसे में इन के बारे में पहले से सोचना महत्वपूर्ण हो सकता है ताकि आप एक स्पष्ट प्रतिक्रिया तैयार कर सकें।
इसे भी पढ़ें: जॉब पाना होगा आसान इन ऐप्स से बनाएं अपना रिज्यूम
5. कैसे तैयार कर सकते हैं मॉक इंटरव्यू?
इंटरव्यू से पहले दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ एक मॉक इंटरव्यू कर सकते हैं, खासकर अगर उन्हें कर्मचारियों के इंटरव्यू का अनुभव है तो ज्यादा बेहतर होगा। मॉक इंटरव्यू न सहायक हो सकता है बल्कि आप में अधिक आत्मविश्वास भर सकता है।
इंटरव्यू की ऐसे करें तैयारी
- इंटरव्यू के लिए समय पर पहुंचना बहुत जरूरी है। इससे पता चलता है कि आप पेशेवर हैं और समय का महत्व समझते हैं।
- इंटरव्यू के लिए साफ और उचित कपड़े पहनें। इससे आपका पेशेवर छवि बनता है।
- इंटरव्यूवर से नम्र और विनम्रता से बात करें। इससे अच्छा प्रभाव पड़ सकता है।
- इंटरव्यू के दौरान आत्मविश्वास रखें। यह दिखाएगा कि आप अपने आप पर भरोसा करते हैं और योग्य हैं।
- इंटरव्यू के दौरान सकारात्मक रहें। इससे पता चलता है कि आप एक उत्साही और सकारात्मक व्यक्ति हैं।
- इंटरव्यूवर के सवालों का जवाब देते समय अपने बारे में बताएं। अपनी योग्यता, अनुभव और कौशल के बारे में बताएं।
- इंटरव्यू से पहले कंपनी के बारे में अच्छे से पढ़ लें। इससे पता चलता है कि आप कंपनी में रुचि रखते हैं।
- इंटरव्यूवर से प्रश्न पूछें। इससे पता चलता है कि आप कंपनी और भूमिका के बारे में अधिक जानना चाहते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों