Christmas 2020: अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

इस क्रिसमस अपनों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर दीजिये क्रिसमस की हार्दिक बधाई।

 

christmas whatsapp messages wishes quotes in hindi

25 दिसंबर को पूरा देश क्रिसमस का त्योहार सेलिब्रेट करने वाला है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई देते हैं, तो वहीं दूर बैठे लोग अपने प्रियजनों को संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं भेजते हैं। वैसे तो क्रिसमस मुख्य रूप से इसाई का त्योहार है, मगर इस त्योहार को हर धर्म के लोग खूब उत्साह से मानते हैं और एक-दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हैं। अगर आप भी क्रिसमस में दूर बैठे अपनों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश देना चाहते हैं, तो आप इन संदेश को भेजकर उन्हें क्रिसमस की बधाई दे सकते हैं।

1-इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,

हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!

हैप्पी क्रिसमस।

christmas whatsapp messages wishes quotes inside

2- आंखों में जो सपने सजे हों वो पूरे हों,

मन जो उम्मीदें हों वो पूरी हों,

कामयाबी की नई सीढि़यों पर आपको अग्रसर,

ऐसा हो आपका क्रिसमस का फेस्टिवल।

हैप्पी क्रिसमस।

इसे भी पढ़ें:Christmas 2020: क्रिसमस पर बच्चों को दीजिये ये शानदार गिफ्ट


3- सिर्फ इस क्रिसमस ही नहीं लेकिन पूरे साल भर,

आप पर ईश्वर का आशीष बना रहें!!

मेरी क्रिसमस डियर।

4-क्रिसमस मौका है प्यार और उत्सव का।

आपको और आपके प्रियजनों को

मेरी तरफ से हैप्पी क्रिसमस!

christmas whatsapp messages wishes quotes inside

5-देवदूत बनके कोई आएगा,

सारी आशाएं पूरी करके जाएगा

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,

तोहफे खुशियों के दे जाएगा

आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं।

6-आप हमेशा अपनी जिंदगी में खुश रहें, मुस्कुराते रहें

आया है ईसा मसीह का त्यौहार,

रब करे आप इतना आगे बढ़ें

कि सारी दुनिया करें आपसे प्यार।

मेरी क्रिसमस डियर।

christmas whatsapp messages wishes quotes inside

7-आया सेंटा आया लेके खुशियां हजार,

बच्‍चों के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्‍यार

हो जाए खुशियों की आप सब पर बहार,

मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्‍योहार

मेरी क्रिसमस।

इसे भी पढ़ें:Christmas 2020: कोरोना काल में कुछ इस तरह करें घर पर क्रिसमस सेलिब्रेट


8-सांता क्लाज खुद चलकर आये आपके आये द्वार.,

जिनके झोली में हो आपके लिए खुशिया और ढेर सारा प्यार,

क्रिसमस की शुभकामना भेजते हैं आपको, जिसे करे स्वीकार।

क्रिसमस की बधाई आपको।

9-लो आ गया जिसका था इंतजार,

सब मिल कर बोलो मेरे यार,

दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,

मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार।

क्रिसमस मुबारक हो।

christmas whatsapp messages wishes quotes inside

10-आशा करते है कि,

इस क्रिसमस की मोमबत्ती की तप और चमक,

आपके दिल को हमेशा,

हर्ष और खुशियों से भर देगी।

हैप्पी क्रिसमस आपको।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@contentgrid.homedepot-static.com,d2rdhxfof4qmbb.cloudfront.net,cdn.friendsoftheearth.uk)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP