ये सुंदर डिनर सेट्स आपकी क्रिसमस पार्टी को बना देंगे खास

क्रिसमस पार्टी में आप अगर कोई सुदंर डिनर सेट खरीदना चाहती हैं तो हम आपको इस लेख में कई सारे खूबसूरत डिनर सेट के ऑप्शन बताएंगे इसलिए यह लेख जरूर पढ़ें।   

 
unique dinner sets for christmas party

अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इस बार क्रिसमस में डिनर करने का प्लान कर रही हैं तो आपके पास एक बेहतरीन डिनर सेट जरूर होना चाहिए। डिनर सेट आपके उस मौके को और भी ज्यादा खास और यादगार बना देता है। इस बार क्रिसमस के त्यौहार पर डिनर सेट खरीदने की सोच रहें हैं तो यह लेख आपके लिए है।

इस लेख में हम आपको कुछ खूबसूरत डिनर सेट बताएंगे जिन्हें आप क्रिसमस पार्टी में अपने परिवार और दोस्तों के साथ डिनर करने के लिए खरीद सकती हैं। हम आपको कई सारे सुदंर डिनर सेट बताएंगे जो आप कम पैसों में ही खरीद सकती हैं।

1)ग्रीन लीव्स सिल्क सीरीज डिनर सेट

dinner set for christmas

यह खूबसूरत डिनर सेट बहुत लाइटवेट होगा और इसके साथ-साथ आप इसे आराम से डिशवॉशर में साफ कर सकती हैं और यह डिनर सेट माइक्रोवेव सेफ भी है। इसमें आपको 16 वेज बाउल, 7 सर्विंग बाउल और ओवल आकार में 16 प्लेट्स मिलेंगी। आपको बता दें कि यह स्क्रैच रेसिस्टेंट भी है।

अगर आप इस डिनर सेट का रोज यूज करना चाहती हैं तो आप इसे कर सकती हैं क्योंकि यह डिनर सेट आसानी से साफ किया जा सकता है और बहुत कम जगह में स्टोर भी किया जा सकता है। आप यह डिनर सेट 799 रुपये में ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन से खरीद सकती हैं।

2)वर्ली सिरेमिक डिनर सेट

beautiful dinner set

यह डिनर सेट भारतीय कारीगरों के द्वारा हैंड पेंटेड है और आपको कई तरह की डिजाइन मिल जाएगी। क्रिसमस पर रेड कलर का डिनर सेट बहुत यूनिक और सुंदर भी लगेगा। यह डिनर सेट माइक्रोवेव और डिशवॉशर में सुरक्षित भी रहता है। इसके अलावा आपको यह बता दें कि इसमें आपको 6 डिनर प्लेट मिलती हैं और 4 सर्विंग बाउल भी मिलते हैं। यह डिनर सेट सिरेमिक से बना हुआ है। आप इसे अमेजॉन से 649 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-500 रुपये में खरीदें अपने मम्मी-पापा के लिए ये बेहतरीन गिफ्ट्स, न्यू ईयर बन जाएगा स्पेशल

3)केस्पियन क्रिसमस प्रिंट डिनर सेट

caspien dinner set

यह डिनर सेट देखने में बहुत शानदार लगता है क्योंकि यह क्रिसमस थीम के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस डिनर सेट वजन में बहुत हल्का भी होता है और क्रिसमस पर इस तरह का डिनर सेट देखने में बहुत यूनिक लगेगा। इस डिनर सेट में आपको 4 छोटी प्लेट्स और 6 बड़ी साइज की प्लेट्स भी मिल जाएंगी। इस डिनर सेट को आप अमेजॉन से 759 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-क्रिसमस पर 1000 रुपये के अंदर खरीदें ये गिफ्ट

4)ट्राइबल आर्ट मेलामाइन डिनर सेट

tribal dinner set

यह डिनर सेट प्रीमियम क्वालिटी के साथ ग्लॉसी फिनिश में आपको मिल जाएगा। आपको बता दें कि यह काफी सुंदर और रेड कलर पर डिजाइन किया हुआ डिनर सेट है जो बहुत साधारण और खूबसूरत डिनर सेट भी लगता है।(डिनर सेट से टूट गई हैं प्लेटें तो बची प्लेटों को ऐसे करें इस्तेमाल) अगर आप सिंपल डिनर सेट की तलाश कर रही हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इस डिनर सेट मेलामाइन से बना हुआ है और क्रिसमस के त्यौहार के लिए यह एक बेहतरीन चॉइस साबित हो सकता है।

तो यह थे वो सभी खूबसूरत डिनर सेट जो आप इस बार क्रिसमस पार्टी के लिए खरीद सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो सबसे पहले हम आपको अपडेट करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

image credit- amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP