Diwali Wishes & Message 2024: लक्ष्मी-गणेश का हो घर में वास, बांटें खुशियां रहे अपनों का साथ....दिवाली पर अपनों को भेजें ये प्यार भरी शुभकामनाएं

Diwali Wishes & Message 2024: दीपवली के शुभ अवसर पर अपनों को प्यार भरे मैसेज भेजना पसंद करते हैं या स्टेटस और स्टोरी पर कुछ बेहतरीन कोट्स लिखना चाहते हैं तो आखिर तक पढ़ें इन खूबसूरत शुभकामनाओं को -
Diwali Message In hindi

दिवाली का यह त्यौहार अंधकार पर अच्छाई का प्रकाश, बुराई पर अच्छाई की जीत, अज्ञान पर ज्ञान का प्रकाश, अधर्म पर धर्म का प्रकाश देने वाला त्यौहार है।दिवाली के त्योहार पर लोग घर को अलग-अलग लाइटों से सजाते हैं। इस दिन घर को रंगोली और दीयों से सजाने का भी विशेष महत्व होता है।

साल का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली होती है। वहीं बड़ी दिवाली से ठीक एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है। इस दिन हम घर में दीपक जलाते हैं और अपनों के साथ खुशियां मनाते हैं। इस त्योहार पर घर से दूर रहने वाले भी अपनों के पास जाकर मिल ही लेते हैं।
वहीं हम कुछ लोगों को मैसेज के जरिये इस शुभ दिन की शुभकामनाएं भी देते हैं। तो आइये पढ़ते हैं कुछ बेहतरीन कोट्स, जिन्हें आप इस साल छोटी दिवाली के दिन पढ़कर मैसेज, स्टेटस और स्टोरी के जरिये अपनों को भेज सकती हैं-

दिवाली विशेज इन हिंदी (Diwali Wishes in Hindi)

Choti Diwali Wishes in Hindi

1. द्वार पर प्यार का दीप जलाएं
सुख-समृद्धि जीवन में आए
खुशियां मिले भरपूर
हैप्पी दिवाली!

2. दीपावली का है त्योहार
घर में खुशियां
मन में प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!
Happy Diwali 2024!

3. कल है साल का सबसे बड़ा त्योहार
खाकर मिठाइयां, लाए जुबां पर मिठास
आपको मुबारक हो दिवाली का त्योहार!

Choti Diwali messages in Hindi

दिवाली कोट्स इन हिंदी (Diwali Quotes in Hindi)

4. अपनों को प्यार, मिल बाटेंगे खुशियां यार
सुख में जीवन, अपनों का साथ रहे बेशुमार
आपको और आपके परिवार के लिए शुभ रहे
दीपावली का त्योहार!

5. गणेश-लक्ष्मी का हो घर में वास
बांटें खुशियां, रहे अपनों का साथ
भगवान राम को करके याद
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!
Happy Diwali 2024!

6. लक्ष्मी-गणेश की करके पूजा
जलाएं दीप, मनाएं खुशियां
लेकर फुलझड़ी और अनार
प्यार भरा रहे दिवाली का त्योहार!

choti diwali shubhkamnaye

7. चारों तरफ है खुशियों का सवेरा
घर में मां लक्ष्मी का है बसेरा
जीवन में हो धन की वर्षा
सबका रहे साथ
खूब-खूब मुबारक हो दीपावली का त्योहार!

दिवाली मैसेज इन हिंदी (Diwali Message in Hindi)

8. पटाखों की लड़ी है तैयार
बाहर निकलो तो जानों यार
प्रेम भाव से कर सबका स्वागत
घर में बनी रहे खुशियां बेशुमार
हैप्पी दिवाली!

9. दीपावली का है त्योहार
खूब पटाखे छोड़ो यार
खाकर मिठाइयां
हो जाये जुबान मीठी
खुशी भर जाए जीवन में हजार
Happy Diwali 2024!

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं (Diwali ki Hardik Shubhkamnaye)

Choti Diwali ki Hardik Shubhkamnaye in hindi

10. चारों ओर दीप जले
खुशियां लिए हम घर को चले
मेवे-मिठाइयों से कर सबका स्वागत
मानाने हम त्योहार चले
Happy Diwali 2024!

11. राम भगवान को करके याद
जगमगा उठा सारा संसार
आपको और आपके परिवार को
मुबारक हो दीपावली का त्योहार!

12. मां लक्ष्मी का साथ हो,
सरस्वती का हाथ हो,
घर में गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
शुभ दिवाली!

13. दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
Happy Diwali 2024!

14- सज-धज कर घर आंगन सारा,
हर ओर है रौशनी का नज़ारा।
पटाखों की गूंज है प्यारी,
दीपों से रोशन हर गली, हर चौबारा।

15- जलाओ दीप, मिटाओ अंधेरा,
साथ चलें हर कोई बनके सवेरा।
मंगलमय हो सबकी दीवाली,
सुख-शांति की महके हर कली।

1.दिवाली आए तो दीप जलाएं,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाए
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

अगर आपको छोटी दिवाली के शुभ अवसर पर अपनों को भेजने के लिए ये प्यार भरी शुभकामनाएं पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Shutterstock, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP