Children's Day Quotes In Hindi: 14 नवंबर का दिन लगभग हम सभी के लिए बहुत खास होता है, क्योंकि इस दिन पूरे देश में बाल दिवस मनाया जाता है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि पंडित नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था।
बाल दिवस के मौके पर लोग एक-दो सप्ताह पहले से ही एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजना स्टार्ट कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी बच्चों से प्यार करते हैं और बाल दिवस के मौके पर खूबसूरत संदेश भेजना चाहते हैं तो आप इन संदेशों को भेज सकते हैं।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं(Childrens Day Wishes In Hindi)
1-दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
इसलिए आपको चिल्ड्रन डे की बधाई!
2-खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने को तो जरूर था जाना!
चिल्ड्रंस डे की बधाई!
इसे भी पढ़ें:बाल दिवस क्यों मनाया जाता है, चलिए जानते हैं इसका महत्व
3-आज का दिन है बच्चों का, कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे यह प्यारे बच्चे, चाचा नेहरू को है प्यारे बच्चे,
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
4-रोने की वजह ना थी
ना हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था!
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
5-बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना!
हैप्पी चिल्ड्रन डे!
6-मां की कहानी थी,
परीयों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वह हर मौसम सुहाना था,
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बाल दिवस बधाई संदेश (Childrens Day Quotes In Hindi)
7-ओ मिलकर बाल दिवस मनाये,
देश की आने वाली पीढ़ी को समझाएं,
हैप्पी चिल्ड्रंस डे!
इसे भी पढ़ें:अपने प्रियजनों को गुरु पूरब पर भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश
8-एक बचपन का ज़माना था,
होता जब खुशियों का खजाना था,
चाहत होती चांद को पाने की,
पर दिल तो रंग बिरंगी तितली का दिवाना था।
हैप्पी चिल्ड्रंस डे!
9-सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू,
दिल के भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
10-दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है
बाल दिवस की बधाई!(बाल दिवस को इन टिप्स से बनाएं स्पेशल)
11-आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरू को करते हैं प्यार।
बाल दिवस की बधाई!
12-बालपन है खुशियों का खजाना
जो कभी फिर लौट के न आना
बड़ा कठिन है यादों से भुलाना
बाल दिवस की बधाई!
13-वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे!
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
14-दौड़ने दीजिए खुले मैदानों में,
इन नन्हें कदमों को
जिंदगी बहुत तेज भगाती है मित्र,
बचपन गुजर जाने के बाद!
बाल दिवस की बधाई।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों