Guru Nanak Jayanti Wishes 2022: गुरु पूरब का त्यौहार ना सिर्फ पंजाब बल्कि भारत के ढेर सारे राज्यों में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। दिवाली से ठीक पंद्रह दिनों के बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती होती है।
गुरु नानक देव के जन्मदिन के दिन अपनो को बधाई देने के लिए आप कुछ खास संदेश भेज सकते हैं। अलग तरीके की शुभकामनाएं देखकर लोगों को बहुत अच्छा लगता है। चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी पंक्तियां जो आप गुरु पूरब पर अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं।
1. खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो
हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो
गुरु पूरब की ढेर सारी बधाईयां
इसे भी पढ़ेंःGuru Nanak Jayanti 2022: जानिए आखिर क्यों मनाते हैं गुरु नानक जयंती और क्या है इसका महत्व?
2. तेरे हैं गुरुवर का, हमेशा हाथ सिर पर
हरदम वो साथ हैं हमारे
मेरे सारे बिगड़े काम बनाएंगे
हप्पी गुरु पूरब
3. गुरु नानक हैं हमारे
रहेंगे हमारे साथ
हर किसी की जुबां पर
हमेशा रहे हंसी की बात
गुरु पूरब की खूब बधाईयां
4. खालसा का रूप हूं मैं
खालसा में ही करूं निवास
खालसा के जन्मदिन पर आप सबको ढेर सारा आर्शीवाद
गुरु नानक जयंती की ढेर सारी बधाईयां
5. वाहे गुरु जी का खालसा
वाहे गुरु जी की फतेह
राज करेगा खालसाबाके रहे ना कोए
आपको और आपके परिवार को गुरु पूरब की ढेर सारी बधाईयां
6.नानक नाम चढ़दी कला
तेरे भाने सरबत दा भला
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर
ढेर सारी बधाईयां
7. लख-लख बधाई हो आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
आपको और आपके परिवार को गुरु पूरब की ढेर सारी बधाईयां
8. नानक नाम जहाज है
जो जपे वो तर जाए
सद गुरु आपका प्यार, हम सभी को मिल जाए
हैप्पी गुरु पूरब
इसे भी पढ़ेंःचलिए चलते हैं देश के फेमस गुरुद्वारों की सैर पर
9. किसी ने पूछा तेरा घर-बार कितना है
किसी ने पूछा तेरा कारोबार कितना है
कोई विरला ही पूछदा है कि तेरा गुरु नाल प्यार कितना है
10. गुरु नानक देव जी से है दुआ
सबको मिलेगी प्यारी राह
11. बनी रहेखुशहाली,बना रहे प्यार
गुरू नानक जयंती के अवसर पर ढेर सारा प्यार
12. वाहेगुरु, वाहे गुरु
सबके जीवन में रहे खुशहाली
वाहे गुरु
तो ये थी कुछ शुभकामनाएं जिनके साथ आप अपनों को गुरु पूरब की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। आपको यह शुभकामनाएं और आर्टिकल कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताए।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।