Happy Chhath Puja 2023: देशभर में छठ पूजा का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, दिल्ली में इसे सबसे ज्यादा मनाया जाता है। चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उषा अर्घ्य देकर संपन्न किया जाता है। इस साल यह त्योहार 17 नवंबर से शुरु हुआ है। इस खुशी के मौके पर लोग पहले से ही अपनों को शुभकामनाएं और संदेश मेसेज भेजने लगते हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपनों को छठ पूजा पर बधाई देना चाहते हैं तो इन संदेशों को भजे सकते हैं।
छठ पूजा इंस्टाग्राम कैप्शन 2023 (Happy Chhath Puja Instagram Captions 2023)
1- बरसे हम सब पर छठ माता का आशीर्वाद। मुबारक हो सबो छठ पूजा का त्योहार।
2- हम सभी पर खुशियां और सफलता की वर्षा हो। सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं।
3- नये रंगो से भरा हो आने वाला साल। छठ पूजा का त्योहार बरसाये हम पर प्यार।
4- सभी इच्छाएं पूरी हों और आप एक नई ऊंचाई पर पहुंचें।' सूर्यदेव की कृपा बनी रहे। छठ पूजा की शुभकामनाएं।
5- इस शुभ अवसर पर, मैं कामना करते हैं कि इस त्योहार का रंग, आनंद और सुंदरता पूरे साल आपके साथ रहे! छठ पूजा की शुभकामनाएं।
छठ पूजा विशेज 2023 (Happy Chhath Puja Wishes 2023)
1- घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुनहरे रथ पर सवार, सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं,
2- छठ का पर्व सबके लिए रहे खास
आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,
हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल,
परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे सूर्य देव और छठी मइया का आशीर्वाद
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं,
इसे भी पढ़े: Chhath Puja 2023 Wishes & Quotes in Bhojpuri: भोजपुरी में इन संदेशों को भेजकर अपनों को दें छठ पूजा की शुभकामनाएं
3- कदुआ के भात से व्रत की होती है शुरुआत,
खरना के दिन खाया जाता है खीर और भात,
नए जीवन की मांगी जाती है प्रार्थना,
आपकी सारी इच्छाएं सूर्य देव और छठी मइया करें पूरी यही है हमारी कामना,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
4- आपके सारे सपने हो पूरे,
दिल में छुपी अभिलाषाओं को मिले नई उड़ान,
यह छठ पूजा आपके लिए रहे खास,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
छठ पूजा मैसेज (Happy Chhath Puja Message 2023)
1- छठ मैया आशीर्वाद दे इतना कि हर जगह आपका नाम हो, दिन दोगुना-रात चौगुना काम हो, घर और समाज में आप करें राज, ये कामना है मेरी आपके लिए आज, छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं।
2- जब चिड़िया बाग में चहचहाती है, छठ मैया तब प्यार बरसाती है, सब के जीवन में खुशियां भर जाती है, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
3- छठ पर्व की यह शुभ घड़ी, आपके जीवन में नए अवसरों की शुरुआत हो, सूर्य देव और छठी मैया की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं (Chhath Puja ki Hardik Shubhkamnaye)
1- गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, निम्बू, और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटे घर घर लड्डू
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा।
इसे भी पढ़े: Chhath Puja 2023: छठ पूजा के दौरान घर बैठे देखें ये 5 भोजपुरी फिल्में
2- अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।।
सुनहरे रथ पर होके सवार,
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं
मेरी ओर से करें (छठ पूजा) स्वीकार
हैपी छठ पूजा 2023
3- जो हैं जगत के तारणहार ,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करें,
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव ,
आओ मिलकर करें,
4- इस छठ पूजा पर उनकी पूजा
छठ पूजा की शुभकामनाएं।
छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान (छठ पूजा भौजपुरी गीत) ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों