सिर्फ 101 रुपये में घर ले आएं ये फूल-पौधे

अब तक हमने आपको कई सारे प्लांट्स के बारे में जानकारी दी। चलिए एक बार फिर कुछ शानदार और किफायती इंडोर प्लांट्स के बारे में जानें। 

cheapest indoor plants under rs

हाउस प्लांट्स आपके कमरे एक खास तरह की वाइब को जोड़ते हैं। मन को ही नहीं, घर को भी शांतिपूर्ण दिखाने का यह तरीका बहुत नायाब है। हममें से कुछ इन प्लांट्स को सजावट के लिए रखते हैं तो कुछ स्वास्थ्य सुधारने के कारण इन्हें घर में जगह देते हैं। इंडोर प्लांट्स आपके घर की हवा की गुणवत्ता को सुधारने और बढ़ाने का काम कर सकते हैं।

हममें से कितने लोगों के घर मनी प्लांट्स, स्नेक प्लांट, लिली आदि प्लांट्स होंगे ही। फिर अब तो हम आपको इतने तरह-तरह के प्लांट्स के बारे में अपनी वेबसाइट में बता चुके हैं कि आपकी भी अब अपनी एक नर्सरी हो सकती है।

हमने आपको उन प्लांट्स की भी लिस्ट बताई है जिन्हें आप कम कीमत में घर ला सकती हैं। इस लिस्ट में 100 से 10 रुपये और उससे कम कीमत वाले इंडोर प्लांट्स भी शामिल हैं। आज फिर एक ऐसी इंडोर प्लांट्स की लिस्ट हम लेकर आए हैं जिनकी कीमत 101 रुपये की है और उनसे आपके घर की बगिया एकदम रौशन हो सकती है।

एलिफेंट बुश

elephant bush plant under rs

इससे प्यार बुश आपके लिविंग एरिया के टेबल के लिए नहीं हो सकती है। इसे आप अपने स्टडी टेबल और ऑफिस के टेबल पर भी रख सकती हैं। यह एक तरह का सकुलेंट होता है, जिसकी पत्तियां गोल और थोड़ी बड़ी होती हैं। यह जेड प्लांट की तरह सिमिलर होता है, लेकिन दोनों की पत्तियों का साइज इसे अलग बनाता है। यह पार्शियल सन में बहुत अच्छी तरह से ग्रो करता है।

अगर आपने इसे घर के अंदर रखा है तो इसे ऐसी जगह रखें जहां पार्शियल धूप हो। साथ ही इसे 6 घंटे की धूप जरूरी होती है। जब प्लांट बड़ा हो तो इसे लिविंग एरिया या बेडरूम में किसी कोने पर सजाया जा सकता है। इसकी कई मेडिसिनल प्रॉपर्टीज भी होती हैं, इसलिए इसे घर में लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : 99 रुपये में घर लाएं ये फूल-पौधे

ब्लैक मनी प्लांट

मनी प्लांट का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह धन को आकर्षित करता है, इसलिए इसका नाम मनी प्लांट पड़ा। वास्तु के अनुसार, यह सकारात्मक ऊर्जा के लिए जगह बनाने वाली नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है। वास्तु विशेषज्ञों का सुझाव है कि घर में मनी प्लांट रखने से आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं और समृद्धि और सौभाग्य आता है। यही कारण है कि लोग मनी प्लांट को घर में रखते हैं। इसकी कई सारी वैरायटीज बाजार में उपलब्ध हैं।

आप चाहें तो अपने घर में ब्लैक मनी प्लांट लेकर आ सकती हैं। इसकी सैपलिंग 100 रुपये में आपको मिल जाएगी। अपने मनी प्लांट के पॉट या कंटेनर को ऐसी जगह रखें जहां सूरज की अच्छी रौशनी पड़े। इस प्लांट को नियमित रूप से पानी देना चाहिए। एक बात का ध्यान रखें कि जब मनी प्लांट को पानी में उगाया जाता है तो फर्टिलाइजर डालने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें : सिर्फ 45 रुपये में घर ले आएं ये फूल-पौधे

लक्ष्मी कमल प्लांट

lakshmi kamal succulent plant

माना जाता है कि लक्ष्मी कमल के पौधे को घर में रखने से धन और समृद्धि आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि लक्ष्मी कमल का पौधा घर की ईशान दिशा (ईशान दिशा) में रखा जाए तो यह समस्त वास्तु दोष को दूर कर सकता है। यह प्लांट आपके स्टडी टेबल पर रखा जा सकता है। पौधे की प्रकृति इंडोर-सेमी शेड की है, इसे अगर आप हर 5 दिन में एक बार पानी देंगी तो भी यह अच्छी तरह से ग्रो करता है। गर्मियों में गुलाबी फूलों की छोटी-छोटी कलियां इसमें दिखाई देती हैं।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP