herzindagi
Explore Budget-Friendly Furniture Markets in Delhi

Delhi Me Sasta Cane Furniture Market: लैंप शेड्स और ट्रे से लेकर बीन बैग तक,दिल्ली की इस मिनी बजट मार्केट से खरीद सकते हैं Cane से बने सामान

लोग अपने घर को सजाने के लिए बड़े-चमकीले सजावटी सामान के बजाय अब डीसेंट-छोटे और अट्रैक्टिव डेकोरेटिव आइटम्स खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में बेंत से बने सामान अधिकतर लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं। अगर आप भी अपने घर को नैचुरल अर्थी टच देना चाहते हैं, तो दिल्ली की इस मार्केट को जरूर विजिट करें।
Editorial
Updated:- 2025-04-11, 11:54 IST

Delhi Cane Furniture Market: क्या आप अपने घर को नेचुरल और अर्थी टच देना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए आपको लगता है कि एक अच्छा खासा बजट होना जरूरी है, तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अंडर बजट अपने घर को सजाने के लिए आप दिल्ली की केन मार्केट को आप चुन सकती हैं। यहां आपको बेंत यानी केन से बने वो सारे आइटम्स जो आजकल पिंटरेस्ट और इंस्टाग्राम पर वायरल हैं। इस मार्केट की खास बात यह है कि इसका वर्सेटाइल कलेक्शन,आपके घर के हर एक स्पेस के लिए डिफरेंट और यूनिक आइटम्स की बाछौर करता है। आप चाहें  स्टूडेंट हों जो पीजी को थोड़ा डेकोरेट करना चाहते हैं, या नए-नए शिफ्ट हुए कपल्स जो अपने घर को यूनिक टच देना चाहते हैं, तो यह मार्केट हर टाइप के बजट और टेस्ट के लिए बेहतर है।
यहां मिलने वाले प्रोडक्ट्स न केवल किफायती हैं, बल्कि उनमें एक हैंडमेड चार्म भी है जो उन्हें खास बनाता है। लोकल कारीगरों की मेहनत, ट्रेंडी डिज़ाइन्स और दिल्ली की hustle-bustle के बीच छिपा यह मार्केट एक ऐसी जगह है जहां आपको स्टाइल, सुविधा और सेविंग तीनों का परफेक्ट कॉम्बो मिलेगा। चलिए इस लेख में आज हम आपको दिल्ली की इस केन मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं।

दिल्ली की बजट फ्रेंडली केन मार्केट कहां है?

Budget-Friendly Furniture Markets in Delhi

अर्जन गढ़ और घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के बीच फुटपाथ पर, लाइन से सात-आठ दुकानें हैं। यह आया नगर मार्केट का हिस्सा है, जो बेंत के फर्नीचर, चिक्स और सभी प्रकार की कुर्सियों के लिए फेमस है। इस मार्केट में आपको  घर और रसोई के लिए मूडा स्टूल, बीन बैग और टोकरियां, बेहद सस्ती कीमतों लगभग 500 रुपये या उससे कम में आसानी से मिल सकते हैं।

डी.लाइट फर्नीचर और हैंडीक्राफ्ट आर्ट

इस मार्केट के अंदर चलते हुए आखिरी छोर पर आपको डी.लाइट फर्नीचर की दुकान दिख जाएगी। ये लाइट्स रंग-बिरंगी रस्सी, जूट और बेंत से तैयार की जाती है। ये लाइट्स आपके बगीचे में चार-चांद लगाने का काम करेगी। खासकर अगर आप इनके चारों ओर फेयरी लाइट्स लगा दें। ये हैंगिंग लाइट्स की कीमत 250 रुपये से शुरू हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- शादी में देने या घर के लिए चाहिए सस्ता और अच्छा फर्नीचर तो दिल्ली की शास्त्री पार्क मार्केट है बेस्ट

मूडा स्टूल

cane market in delhi

अगर आप अपनी रसोई के लिए रंग-बिरंगा मूडा स्टूल या बैठक यहां से खरीद सकते हैं। इस आइटम्स की शुरू 250 रुपये से होती है। रंग-बिरंगे धागों से बुने मूड़ा आपको अलग-अलग डिजाइन और आकार के देखने को मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के अनुसार इसकी खरीदारी कर सकते हैं।

बेनवंशी हस्तशिल्प से बनी टोकरी

Basket made by Benavanshi Handicrafts

अगर आप सामान को स्टोर करने या कपड़ों को धोने के लिए बेंत से तैयार टोकरी या डिब्बे खरीदना चाहते हैं, तो यह मार्केट आपके लिए बेस्ट हो सकती है। यहां पर मिलने वाले बेम वंशी हस्तशिल्प टोकरी आपके स्टोर रूम या बेड रूम की शोभा बढ़ाने का काम करेगी। यहां आपको बेनवंशी हस्तशिल्प, भंडारण डिब्बे, कपड़े धोने की टोकरियां और बेंत से बने ट्रे की अलग-अलग डिजाइन मिल जाएगी। अगर बात उनकी शुरुआती कीमत की करें तो वह 500 रुपये से शुरू है।

बीन बैग

बेडरुम या गेस्ट रूम में आराम को देखते हुए आज के समय अधिकतर लोग बीन बैग खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने घर को बीन बैग से क्लासी और कूल लुक देना चाहते हैं, तो इस मार्केट से उनकी भी खरीदारी कर सकते हैं। यहां आपको बीन बैग की 50 सालों से चल दुकान मिल जाएगी, जहां से आप बड़े, छोटे, गोल या चौकोर के बीन बैग की एक बड़ी रेंज देखने को मिल जाएगी। इन्हें आप चाहें तो अपने हिसाब से भी कस्टमाइज करा सकते हैं। सभी आकार और साइज के बीन बैग की शुरुआती कीमत 350 रुपये है। हालांकि क्वालिटी और साइज के आकार पर इसका प्राइज अलग-अलग हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- Furniture markets: सस्ते में बेस्ट फर्नीचर लेना है तो लखनऊ के इन होलसेल मार्केट को करें एक्सप्लोर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Meta ai


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।