चैत्र नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा के नौ अलग स्वरूपों का पूजन किया जाता है। नवरात्रि की शुरुआत प्रतिपदा के साथ होता है और इसका समापन रामनवमी के साथ हो जाता है। नवरात्रि के दौरान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है कलश की स्थापना करना।
मान्यता है कि इस दौरान यदि घर में विधि-विधान से कलश की स्थापना की जाती है तो पूरे साल समृद्धि बनी रहती है। वहीं यदि आप कलश के साथ ज्वारे भी उगाती हैं तो ये आपके घर की समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि ज्वार जितने ज्यादा और हरे-भरे उगते हैं वो उतने ही ज्यादा शुभ होते हैं और इससे घर में सदैव समृद्धि बनी रहती है। वहीं जिस प्रकार कलश की स्थापना करना महत्वपूर्ण माना जाता है उसी प्रकार कलश के विसर्जन को भी सही तरीके और विधि पूर्वक करने की सलाह दी जाती है।
आमतौर पर कलश का विसर्जन नवमी तिथि के दिन ही किया जाता है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इस साल चैत्र नवरात्रि में कलश विसर्जन की तिथि क्या है और इसे किस विधि से विसर्जित करना ठीक है।
कब किया जाता है कलश का विसर्जन
चैत्र नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर के साथ कलश की स्थापना भी की जाती है। ऐसी मान्यता है कि कलश को नौ दिनों तक स्थापित रखने के बाद उनका विसर्जन कर देना चाहिए।
चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि को माता दुर्गा की मूर्ति के साथ कलश की स्थापना की जाती है और नौ दिनों तक पूजा करने के बाद कलश का आठवें, नवें या दसवें दिन विसर्जन किया जाता है। दरअसल, कलश विसर्जन को लेकर अलग तिथियां इसलिए होती यहैं क्योंकि लोग कन्या पूजन अलग-अलग दिनों में करते हैं और कलश हमेशा कन्या पूजन के बाद ही विसर्जित किया जाता है।
यदि आप अष्टमी तिथि के दिन कन्या पूजन करती हैं तो आप इसी दिन कलश का विसर्जन कर सकती हैं। यदि आप नवमी में व्रत का पारण और कन्या पूजन कर रही हैं तो इसी दिन कलश का विसर्जन करने की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Shubh Muhurat & Puja Vidhi: चैत्र नवरात्रि तिथि, कलश स्थापना शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
कलश विसर्जन 2023 शुभ मुहूर्त (Kalalsh Visarjan 2023 Shubh Muhurat)
यदि ज्योतिष की मानें तो कलश का विसर्जन नवमी तिथि के दिन करना ही शुभ माना जाता है। इस साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि यानि कि रामनवमी 30 मार्च को पड़ेगी और इसी दिन कलश का विसर्जन किया जाएगा।
- रामनवमी तिथि आरंभ - 29 मार्च दिन बुधवार, रात्रि 9 बजकर 7 मिनट से
- रामनवमी तिथि का समापन 30 मार्च 2023, गुरुवार को रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर
- कलश विसर्जन का शुभ मुहूर्त - 30 मार्च, रामनवमी तिथि - दोपहर 1 बजकर 40 मिनट से 3 बजकर 50 मिनट तक।
चैत्र नवरात्रि कलश विसर्जन विधि (Kalalsh Visarjan 2023 Vidhi)
- चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा और कलश की विधिवत पूजा करने के बाद ही विसर्जन करना शुभ होता है।
- कलश उठाते समय सबसे पहले आपको इसके ऊपर रखे हुए नारियल को हटाना चाहिए और इसकी पूजा करते हुए इस पर सिन्दूर लगाना चाहिए।
- नारियल और चुनरी को उठाकर घर की किसी बुजुर्ग महिला के हाथ में ये दोनों चीजें रखें।
- इसके बाद कलश में रखे हुए आम के पत्तों को हटाएं और कलश के भीतर रखे जल को आम के पत्तों से घर के चारों ओर छिड़कें। इस जल को परिवार के सभी सदस्यों के ऊपर भी छिड़कें।
- जल सबसे पहले पूजा के स्थान में छिड़कें फिर किचन में और फिर अन्य स्थानों पर छिड़कें। ध्यान रखें कि कलश का जल आपको भूलकर भी बाथरूम वाले हिस्से में नहीं छिड़कना चाहिए।
- बचे हुए जल को घर में रखे तुलसी के या किसी अन्य पौधे में डालें और माता के घर की समृद्धि की कामना करें।
- कलश के साथ आपको जवारों को भी निकाल लेना चाहिए। एक-एक करके सभी जवारे निकाल लें और घर के उन स्थानों पर रखें जहां आप पैसों से जुड़ा कोई सामान रखती हों। कुछ जवारे अपने पर्स में जरूर रखें।
- कलश और बचे हुए जवारे घर के बाहर किसी पेड़ के पास या मंदिर के पास रख दें।
चैत्र नवरात्रि में कलश विसर्जन के समय इन मंत्रों का करें जाप (Chaitra Navratri Kalalsh Visarjan Mantra)
कलश उठाते समय आपको बाएं हाथ में चावल लेकर ही कलश उठाना चाहिए और माता से क्षमा प्रार्थना करें। कलश उठाने से पहले आपको 'आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्। पूजां चैव न जानामि क्षमस्व परमेश्वर॥ मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन। मंत्र का जाप करना चाहिए और ' ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे' बोलते हुए कलश उठा लेना चाहिए।
यदि आप विधि-विधान के साथ कलश स्थापना और इसका विसर्जन करेंगी तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहेगी।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों