शादियों के इस सीजन में कितने स्टार्स को हमने घोड़ी चढ़ते देख लिया है। अब अच्छी खबर यह मिली है कि 'कसौटी जिंदगी की' के अनुराग बासु यानी की सिजेन खान भी शादी करने वाले हैं। जी हां, यह बात खुद अनुराग बासु ने एक मीडिया ऑर्गेनाइजेशन को दिए गए इंटरव्यू में कुबूली है।
44 वर्षीय सिजेन अपनी विमेन फैन फॉलोइंग का दिल तोड़ने वाले हैं और अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अफशीन से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। सिजेन पिछले 3 साल से किसी स्पेशल को डेट कर रहे हैं, यह उन्होंने अपने पिछले इंटरव्यू में बताया था, लेकिन सिजेन की होने वाली बेगम का नाम भी सभी को पता चल गया है।
सिजेन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत के दौरान अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर काफी दिलचस्प खुलासे किए। उन्होंने यह भी बताया कि वह अफशीन की किस बात पर दिल हार बैठे थे। सिजेन की गर्लफ्रेंड और जल्द ही पत्नी बनने वाली अफशीन के बारे में आइए थोड़ा सा और जानें।
कौन हैं सिजेन खान की गर्लफ्रेंड अफशीन?
कसौटी जिंदगी की फेम सिजेन खान काफी समय से सिंगल थे, लेकिन पिछले साल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि वह तीन साल से किसी को डेट कर रहे हैं। हालांकि सिजेन ने तब अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बताया था। मगर हाल में हुए इस इंटरव्यू में सिजेन ने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम अफशीन बताया है। अफशीन के बारे में बात करते हुए सिजेन ने कहा, 'वह उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रहने वाली हैं और सिंपल, फैमिली-ओरिएंटेड और ऑनेस्ट लड़की हैं।'
एक बिरयानी से बन गई बात
सिजेन ने बताया कि उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के द्वारा हुई थी। इतना ही नहीं, जब उनके दोस्त ने उन्हें अफशीन से मिलाया तो उन्होंने अफशीन की कलनरी स्किल्स की काफी तारीफ भी की थी। सिजेन जैसे एक फूडी के लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है। सिजेन ने खुलासा किया, 'उन्होंने मेरे जैसे एक फूडी को अपनी बिरयानी से जीत लिया था। डिनर करने के बाद, मैंने उन्हें प्रपोज किया और उन्हें बताया कि मैं उन्हें पसंद करता हूं और जीवन भर उनके हाथों से बना फूड खाना चाहता हूं।'
इसे भी पढ़ें : टीवी पर संग दिखने वाले ये को-स्टार्स असल जीवन में नहीं करते एक-दूसरे से बात
अब तक सिंगल क्यों रहे सिजेन?
अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए, सिजेन ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,'हम तीन साल से साथ हैं और खुश हैं। अगर यह पैनडेमिक नहीं होता, तो हम अब तक शादी कर चुके होते। हम इसी साल शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं। वैसे भी मुझे लगता है कि शादी करने के लिए कोई सही उम्र नहीं होती है।' वह अब तक सिंगल क्यों थे इसके बारे में उन्होंने कहा, 'मैं शादी के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहता था। मुझे ऐसे इंसान की तलाश थी जो सिंपल, फैमिली-ओरिएंटेड और ईमानदार हो। मैं ऐसे किसी इंसान की तलाश कर रहा था जिसके वैल्यू अच्छे हों और जो हमारे रिश्ते का सम्मान करे। और फिर मैं अफशीन से मिला।'
इसे भी पढ़ें : Bollywood Actresses जिन्होंने करियर की पीक पर शादी कर सबको चौंका दिया
श्वेता तिवारी के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं एक्टर
अनुराग बासु के रूप में लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले सिजेन कभी अपने अफेयर को लेकर चर्चा में नहीं रहे। चर्चित टीवी शो में उनकी केमिस्ट्री श्वेता तिवारी के साथ खूब पसंद की गई थी और ऐसी अफवाह भी थी कि दोनों ने एक-दूसरे को कुछ समय तक डेट किया था। हालांकि दोनों का ब्रेकअप इतना खराब हुआ था कि दोनों ने अपने पर्सनल डिफरेंस को सेट पर भी पब्लिक किया था और कभी एक-दूसरे की शक्ल न देखने तक की कसमें खाई थीं। सिजेन खान ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अपने अफेयर के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैं कहूंगा कि श्वेता तिवारी मेरी पहली और आखिरी गलती थी। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। फिलहाल, मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं है।'
करियर की बात करें तो सिजेन को शो 'शक्ति : एहसास की' में रुबीना दिलैक के साथ देखा जा चुका है। इससे पहले उन्होंने कई पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। उन्होंने कई शो और अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट किया है। वहीं अब वह एकता कपूर के नए शो 'अपनापन- बदलते रिश्तों का बंधन' में नजर आने वाले हैं। इस शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है और माना जा रहा है कि शो मार्च फर्स्ट वीक से एयर होगा।
हमारी ओर से सिजने खान को ढेरों बधाई। हमें उम्मीद है यह खबर सुनकर आप भी खुश हुए होंगे। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Cezanne Khan fanpages
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों